RECORD: 8 पारियों में 6 अर्धशतक जमाकर केएल राहुल ने 34 साल बाद दोहराया इतिहास
इससे पहले साल 1993 में ग्राहम गूच ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ एक सीरीज़ में 6 अर्धशतक जमाए थे.
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज़ में छह अर्धशतक लगाने का कारनामा भी 24 साल बाद केएल राहुल ने ही किया है.
आखिरी बार मोहिंदर अमरनाथ ने साल 1982/83 में पाकिस्तान के खिलाफ एक सीरीज़ में 6 अर्धशतक जमाए थे.
पिछले 34 सालों में केएल राहुल पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज़ में छह अर्धशतक जमाए हों.
इसके साथ ही केएल राहुल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
दूसरी पारी में एक बार फिर अपना शानदार अर्धशतक जमाते हुए केएल राहुल ने टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाया.
भारत ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से अपना कब्जा जमा लिया है.