RECORD: टीम इंडिया की 'उम्मीदें तोड़' अनचाहा रिकॉर्ड बना गए चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टीम को अगर अब इस मुकाबले को किसी भी सूरत में जीतना है तो रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का चलना बेहद ज़रूरी है.
इसके साथ ही वो एक टेस्ट की दोनों पारियों में रन-आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं.
पुजारा पहली पारी में भी गोल्डन डक हुए थे और एक रन लेने की कोशिश में पहली गेंद पर ही रन-आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए थे.
एक टेस्ट की दोनों पारियों में आखिरी बार साल 2000 में न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग रन आउट हुए थे.
टीम इंडिया को अंतिम दिन अनुभवी और टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा से बहुत अधिक उम्मीदें थीं, लेकिन वो दिन के खेल की शुरूआत के पहले आधे घंटे में ही खराब रनिंग की वजह से वापस पवेलियन लौट गए. उनके बाद पार्थिव पटेल भी खराब शॉट खेलकर आउट हो गए.
आज आखिरी दिन भारतीय टीम मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरी और 27वें ओवर की पहली गेंद पर तीन रन लेने की कोशिश में बाउंड्री से फेंकी गई एबी डीविलियर्स की थ्रो पर पुजारा क्रीज़ के अंदर नहीं पहुंच सके और टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली सीरीज़ जीत के इरादे से गई टीम इंडिया सेंचुरियन में मुश्किल हालात में फंसी हुई है. श्रीलंका से मिले 287 रनों के जवाब में भारतीय टीम अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं जबकि वो लक्ष्य से अब भी 200 से ज्यादा रन पीछे है.