Pro Kabaddi 2019: जयपुर पिंक पैंथर्स की धमाकेदार शरुआत, यू-मुंबा को दी जोरदार पटखनी
एजेंसी | 22 Jul 2019 09:13 PM (IST)
आज प्रो कबड्डी लीग के पहले मैच में जयपुर ने मुंबई को जबरदस्त तरीके से मात देते हुए अपने सफर का आगाज कर लिया है. जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू-मुंबा को 42-23 से मात दी है.
(photo: Pro Kabaddi twitter)
हैदराबाद: जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने पहले मैच में यू-मुंबा को सोमवार को 42-23 से हराकर लीग में अपनी शानदार शुरुआत की. यू-मुंबा की दो मैचों में यह पहली हार है. जयपुर के दीपक हुड्डा ने इस मैच में दोहरी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने पीकेएल में 25वीं बार सुपर-10 पूरा किया. इसके अलावा लीग में अपने 600 रेड प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए. जयपुर की टीम यहां गचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले हाफ में 22-9 से आगे थी. टीम ने दूसरे हाफ में भी बेतहरीन प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम दर्ज कर ली. जयपुर के लिए दीपक हुड्डा ने 11, नितिन रावल ने सात और दीपक नरवाल ने छह अंक लिए. टीम को रेड से 25, टैकल से 11 और आलआउट से छह अंक मिले. यू-मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने सात और डोंग जिओन ने छह अंक लिए. मुंबा के रोहित बाल्यान ने लीग में अपने 500 रेड प्वाइंट्स पूरे कर लिए हैं. टीम को रेड से 18 और टैकल से पांच अंक मिले. मुंबई: MTNL बिल्डिंग की आग में फंसे लोगों ने बाहर निकलने के बाद बताई खौफनाक मंजर की पूरी कहानी