Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग 2019 में आज पहला मैच आज गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया. तमिल थलाइवाज ने फॉर्च्यूनजायंट्स को 34-28 से हरा दिया. तमिल ने रेड से 15, सुपर रेड से 1 और टैकल से 13 प्वाइंट हासिल किए.

फॉर्च्यूनजायंट्स की तरफ से सचिन ने अच्छा खेल दिखाया और अपनी टीम को शुरुआत में प्वाइंट दिलाए. लेकिन पहले हाफ से ठीक पहले तमिल थलाइवाज ने गुजरात पर लीड बना ली. दूसरे हाफ में गुजरात के खिलाड़ी वापसी नहीं कर पाए और तमिल जीतने में कामयाब रहे.

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम : रेडर : अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू. डिफेंडर : अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार. ऑलराउंडर : पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार.

तमिल थलाइवाज की टीम : रेडर : अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई. डिफेंडर : अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक. ऑलराउंडर : हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय.