नई दिल्ली: Pro Kabaddi League सीजन 6 में आज भी 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच तेलगु टाइटंस और यूपी योद्दा के बीच और दूसरा मैच हरियाणा स्टीलर्स और यु मुंबा के बीच खेला जाएगा. तेलगु टाइटंस ने अब तक 1 ही मैच खेला है जिसमें उसे जीत मिली है जबकि यूपी योद्धा की टीम ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 में अब तक 2 मैच खेलें हैं जिसमें 1 में जीत और 1 मैच में हार मिली है.

आज के दूसरे मैच में हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा की बात करें तो हरियाणा ने अब तक 2 मैच खेले हैं और 1 में जीत और 1 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरी तरफ यू मुंबा ने भी 2 मैच खेले हैं जिसमें 1 में उसे जीत मिली है तो वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है.

आइए हम आपको बताते हैं कि आज आप कहां और कैसे देख सकते हैं प्रो कबड्डी का मैच

मैच की जगह

मैच सोनीपत के मोतीलाल नेहरू स्‍कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले जाएंगे

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

कब होगा मैच मैच रात 8 बजे से शुरू होगा

कौन सी टीमें होंगी आमने-सामने

1- तेलगु टाइटंस और यूपी योद्दा 2-हरियाणा स्टीलर्स और यु मुंबा

Pro Kabaddi League सीजन 6 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें