नई दिल्ली:  Pro Kabaddi League के सीजन 6 का इंतजार खत्म हुआ. आज से इसका आगाज हो रहा है. पहला मुकाबला पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच होगा. मैच शाम 7:30  शुरू होगा. पटना 3 बार खिताब जीत चुकी है और न सिर्फ जीत चुकी है बल्कि पिछले 2 सीजन से टाइटल बचा भी रही है. सीजन 6 के पहले मुकाबले में भी पटना का पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन प्रो कबड्डी में किसी भी टीम को कमतर आंकना भूल होगी.

एक-एक कर के दोनों टीमों की बात कर लेते हैं. पहले तमिल थलाइवाज की बात करें तो इस बार वह अपना दूसरा सत्र खेलने जा रही है. पिछले सत्र में थलाइवाज लीग राउंड की अंक तालिका में अपने ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर रही थी. वह 22 में से सिर्फ छह मुकाबले जीत पाई थी. उसे 14 मुकाबले में हार मिला तो वहीं 2 ड्रा रहे.

वहीं बात तीन बार की विजेता टीम पटना की करें तो उनके कप्तान प्रदीप नरवाल टीम के सबसे मजबूत खिलाड़ी हैं. प्रदीप ने दूसरे सीजन में बेंगलुरु बुल्स के साथ शुरुआत की थी. पटना की टीम में प्रदीप के अलावा भी कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं. टीम में विकास जगलान जैसा रेडर और मनीष जैसा डिफेंडर भी हैं. दीपक नरवाल की वापसी हुई है तो तुषार पाटिल और सुरेंदर सिंह जैसे अनुभवी खिलाडि़यों को नीलामी में खरीदा गया है. Pro Kabaddi League 2018: 12 टीम, 138 मैच और 1 विजेता, आज से शुरू होगा कबड्डी का महासंग्राम

टीम ने कुछ युवा चेहरे जैसे मंजीत को भी मौका दिया है.अब देखना होगा कि प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के पहले मैच में जब पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज की जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में भिड़ंत होगी तो किसका पलड़ा भारी रहता है.