- 9:00 PM: पुणेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को 34-22 से हरा दिया है.
- 8:30 PM: पुणेरी पलटन अब हरीयाणा स्टीलर्स पर काफी ज्यादा लीड बना चुकी है. पुणे अब 16-9 से आगे है.
- 8:20 PM: दोनों ही टीमें शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है. पलटन और स्टीलर्स दोनों का स्कोर 8-8 से बराबर है.
- 8:05 PM: विकास कंडोला की तीसरी रेड पर पुणेरी पलटन ने दिखाया जबरदस्त डिफेंस, एक प्वॉइंट से आगे हरियाणा
- 8:00 PM: हरियाणा स्टीलर्स और पुणे पलटन के बीच मैच शुरू हो गया है. दोनों ही टीमें हर हाल में जीत चाहेगी.
- 7: 50 PM: इस मैच में पुणेरी पलटन के नितिन तोमर से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं. वह अपने 300 रेड प्वाइंट्स से सिर्फ 8 प्वाइंट्स दूर हैं. अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो वह प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में ऐसे करने वाले 11वें प्लेयर होंगे.
- 7:40 PM: पुणेरी पलटन का यह दूसरा मैच है. पहले मैच में आखिरी मौके पर प्वाइंट्स हासिल कर उन्होंने मैच ड्रा कराया था. इस मैच में भी वह उसी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर जीत हासिल करना चाहेंगे.
- 6: 10 pm: हरियाणा और पुणे के बीच रोमांचक मुकाबला अब से कुछ देर में शुरू होने वाला है. हरियामा स्टीलर्स की टीम इस प्रकार है-मोनू गोयत, सुरेंदर नाडा, वजीर सिंह, विकाश खंडेला, मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रतीक, पैट्रीक, कुलदीप सिंह, मयूर शिवतारकर, नीरज कुमार, विकास, अरुण कुमार
Pro Kabaddi League 2018 : पुणेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को 34-22 से हराया
एबीपी न्यूज़ | 08 Oct 2018 06:07 PM (IST)
Pro Kabaddi League 2018: हरियाणा स्टीलर्स के लिए यह मैच काफी निराशाजनक रहा. विकास कंडोला के अलावा किसी ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने मैच में टीम के लिए 8 प्वाइंट्स जोड़े लेकिन जीत नहीं दिला पाए.
नई दिल्ली: Pro Kabaddi League 2018 के तीसरे मैच में पुणेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को 34-22 से हरा दिया है. यह पुणे की प्रो कबड्डी लीग में पहली जीत है. पुणे के जीत के हीरो रहे नितिन तोमर जिन्होंने 7 रेडिंग प्वाइंट्स हासिल किए. जीबी मोरे और दीपक कुमार दहिया ने भी तोमर का भरपूर साथ दिया. मोरे ने 6 और दीपक ने 5 प्वाइंट्स किए. हरियाणा स्टीलर्स के लिए यह मैच काफी निराशाजनक रहा. विकास कंडोला के अलावा किसी ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने मैच में टीम के लिए 8 प्वाइंट्स जोड़े लेकिन जीत नहीं दिला पाए. Live Updates