Pro Kabaddi league 2018: हरियाणा स्टीलर्स VS गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स, कब और कहां देखें मैच
sankalpt | 12 Oct 2018 11:01 AM (IST)
Pro Kabaddi league सीजन 6 में आज भी 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच खेला जाएगा. वहीं आज का दूसरा मैच पुणेरी पलटन और दंबग दिल्ली के बीच खेला जाएगा.
नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 में आज भी 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच खेला जाएगा. वहीं आज का दूसरा मैच पुणेरी पलटन और दंबग दिल्ली के बीच खेला जाएगा. पहले मैच में दोनों ही टीमों के लिए जीत जरूरी है क्योंकि अभी तक न गुजरात और न ही हरियाणा कोई मैच जीत पाई है. आइए हम आपको बताते हैं कि आज आप कहां और कैसे देख सकते हैं प्रो कबड्डी का मैच मैच की जगह मैच चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेला जाएंगे यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:- हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD लाइव स्ट्रीमिंग सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है. कब होगा मैच मैच रात 8 बजे से शुरू होगा कौन सी टीमें होंगी आमने-सामने 1- हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स 2-पुणेरी पलटन और दंबग दिल्ली