नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका में अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. अफ्रीका में भारतीय टीम पांचवी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब चार बार अपने नाम किया है, और इस पांचवी बार इस टूर्नामेंट को जीताने के लिए युवा टीम की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के प्रियम गर्ग को सौंपी गई है.
नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के चीफ राहुल द्रविड़ की मौजूदगी में 15 सदस्य टीम का चयन किया गया. इसमे उत्तर प्रदेश के प्रियम गर्ग को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. जबकि ध्रुव चंद जुरेल को उपकप्तान बनाया गया है. ध्रुव पर मैच के दौरान विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी रहेगी. हालांकि स्कैव्ड में कुमार कुशाग्र को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है.
कौन हैं प्रियम गर्ग
अंडर-19 विश्वकप टीम की कमान संभालने जा रहे प्रियम गर्ग उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं. प्रियम ने साल 2018 के सितंबर में विजय हजारे ट्रॉफी में अपने लिस्ट A करियर की शुरुआत की. वहीं उन्होंने 1 नवंबर 2018 को अपना पहला फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेला. उसी साल दिसंबर में प्रियम ने त्रिपुरा के खिलाफ खेलते हुए अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला दोहरा शतक जमाया. प्रियम ने इस साल की शुरुआत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से अपने टी-20 करियर में डेब्यू किया.
इस साल अगस्त में प्रियम का नाम दिलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ग्रीन में चुना गया. वहीं अक्टूबर में उन्हें देओधर ट्रॉफी के लिए इंडिया C में शामिल किया गया. इस ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए प्रियम ने 168 रनों की शानदार पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया, और अब प्रियम जनवरी में होने वाले अंडर-19 वर्ल्डकप में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे.
अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम प्रियम गर्ग(कप्तान), ध्रुव चंद जुरेल(उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, शाश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगडे, रवि बिश्वनोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अथर्व अंकोलकर, कुमार कुशाग्र(विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा और विद्याधर पाटिल ये भी पढ़ें BCCI ने किया इस भारतीय क्रिकेटर को दो साल के लिए बैन, बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर किया था फ्रॉड IPL 12: ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस लिन समेत कुल 971 खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण, 19 दिसंबर को होगी निलामी