नई दिल्ली: भारत की अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए चौथी बार इस बड़े खिताब पर अपना कब्जा जमाया है.


टॉस गंवाने के बाद पहले गेंदबाजी कर रहे टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर टिकने का मौका भी नहीं दिया और 47.2 ओवर में 216 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया. इशान पोरेल, शिवा सिंह, कमलेश नगरकोटी और अनुकूल रॉय ने दो-दो विकेट झटके और शिवम मावी को एक विकेट मिला.

बाद में बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने मंजोत कालरा की शतकीय पारी की बदौलत इस छोटे लक्ष्य को और भी बौना बना दिया. मंजोत ने 102 गेदों पर 101 रनों पारी खेलकर टीम को खिताब तक पहुंचा दिया. उन्होंने अपनी पारी में तीन गगनचुंबी छक्के और 8 चौके भी लगाए.

फाइनल मुकाबले में टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ तो कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पृथ्वी अंडर-19 का खिताब जिताने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए हैं. इससे पहले ये तमगा ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 टीम के कप्तान मिचेल मार्श के पास था.

पृथ्वी ने ये कारनामा महज 18 साल, 2 महीने और 26 दिनों की उम्र में ही कर दिखाया है. जबकि मार्श ने साल 2010 में जब ये खिताब जीता था तब उनकी उम्र 18 साल, 3 महीने 12 दिन थी. इस लिहाज से पृथ्वी अब दुनिया के सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अपनी टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप का चैम्पियन बनाया है.

आपको बता दें कि पृथ्वी के लिए ये रिकॉर्ड इसलिए भी खास है क्योंकि उनसे पहले विराट कोहली, मोहम्मद कैफ और उन्मुक्त चंद ने अपनी कप्तानी में ये खिताब जीता था, लेकिन वो उम्र से जुड़े इस रिकॉर्ड को बनाने से चूक गए थे.