इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीज़न के आगाज़ में अब तीन दिनों से भी कम का वक्त रह गया है. इस सीज़न का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. IPL के आगाज़ से पहले आज हम आपको इस लीग के उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जिनका टूटना लगभग नामुमकिन है.


नामुमकिन है क्रिस गेल के इन रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना


इस लीग में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है. गेल ने सिर्फ 30 गेंदो में शतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना लगभग असंभव है.


IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम है. गेल ने इस लीग में 326 छक्के लगाए हैं. वहीं आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम है. गेल के नाम आईपीएल की एक पारी में 17 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.


इस लीग के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम है. गेल ने नाबाद 175 रनों की पारी खेलकर यह कीर्तिमान स्थापित किया था.


सर्वोच्च टीम टोटल


आईपीएल में एक पारी में किसी टीम द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के नाम है. RCB ने 2013 में 263/5 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. RCB के इस रिकॉर्ड का टूटना भी नामुमकिन है.


सबसे बड़ी साझेदारी


इस लीग में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है. इन दोनों ने 2016 में दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.


सबसे ज्यादा हैट्रिक


आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम है. लेग स्पिनर अमित मिश्रा इस लीग में अब तक तीन बार यह कारनामा कर चुके हैं. मिश्रा के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.


सपने में भी नहीं टूट पाएंगे इन दिग्गजों के ये रिकॉर्ड


आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. धोनी ने इस लीग में 174 मैचों में कप्तानी की है.


एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड प्रशांत परमेश्वरम के नाम है. परमेश्वरम ने 2011 में एक ओवर में 37 रन देकर यह अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया था.


मुबंई इंडियंस के लिए खेलने वाले अली मुर्तज़ा आईपीएल के एक मैच में किसी गेंदबाज़ द्वारा सबसे ज़्यादा इकॉनमी रेट (22.5) से रन देने वाले गेंदबाज़ हैं.


सुरेश रैना के इन रिकॉर्ड को भी तोड़ पाना है असंभव


रैना के नाम IPL में लगातार सात सीज़न में 400 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. रैना के इस रिकॉर्ड का तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान नहीं होगा. हालांकि, इस साल वह इस लीग का हिस्सा नहीं हैं.


एक टीम के लिए लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी रैना के ही नाम है. उन्होंने CSK के लिए लगातार 116 मैच खेले हैं.