दक्षिण अफ्रीका की खिलाफ सीरीज में विवादित कमेंट करके मुश्किलों में फंसे पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद को बड़ी राहत मिली है. सीरीज में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद सरफराज सवालों के घेरे में थे. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एलान किया है कि उनकी टीम सरफराज की अगुवाई में ही इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन एहसान मनी ने सरफराज के कैप्टन बने रहने की घोषणा की. सरफराज से मुलाकात करने के बाद एहसान मनी ने एलान किया कि इस साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में वही टीम की अगुवाई करेंगे.
एहसान मनी ने कहा, ''इस बात में कोई शक नहीं है कि सरफराज हमारे कप्तान हैं. जब तक कोई भी फैसला नहीं लिया जाता सरफराज ही टीम के कप्तान रहेंगे.'' उन्होंने मीडिया पर सवाल उठाते हुए आगे कहा, ''हर सीरीज के बाद कप्तान बदलने की बातें आती हैं. सरफराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे की सीरीज के कप्तान होंगे और उसके बाद होने वाले वर्ल्ड कप में भी टीम की अगुवाई उन्हीं के हाथों में रहेगी.''
आपको बता दें कि मौजूदा वक्त में सरफराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. पहले न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार और फिर अफ्रीका में टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद सरफराज की कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई थी. वैसे सरफराज की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम 2017 में भारत को हराकर चैंपियन्स ट्रॉफी का फाइनल जीतने में कामयाब हुई थी.