नई दिल्ली: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे और चौथे मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने टीम का ऐलान कर दिया है. सीरीज के आखिरी दो मुकाबले के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. चोटिल हार्दिक पांड्या टीम में शामिल नहीं हैं लेकिन उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है.
इस सीरीज में दोनों टीमों 1-1 की बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में खेला गया पहला टेस्ट मैच 333 रनों से जीता था जबकि भारत ने बेंगलुरू में 75 रनों की जीत के साथ बराबरी कर ली. तीसरा टेस्ट मैच रांची में 16 मार्च से खेला जाएगा जबकि चौथा टेस्ट मैच धर्मशाला में 25 मार्च से होगा. भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), उमेश यादव, इशांत शर्मा, जयंत यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और अभिनव मुकुंद.