नई दिल्ली:  प्यार करने वालों के लिए कोई सरहद नहीं हुआ करती है. भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और सैन्य स्तर पर बेशक रिश्तों में तल्खी देखने को मिल रही हो लेकिन दोनों मुल्कों में मोहब्बत करने वालों के बीच प्यार का सिलसिला भी जारी है. पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तरह अब जल्द ही भारतीय मूल की लड़की से तेज गेंदबाज हसन अली भी शादी कर सकते हैं. पाकिस्तान के उर्दू अखबार एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली हरियाणा की एक लड़की को दिल दे बैठे हैं.


हालांकि हसन अली ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि उनकी और भारत की लड़की शामिया आरजू की शादी को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं है और जब भी ऐसा होगा इस बात का औपचारिक ऐलान किया जाएगा. अली ने ट्वीट किया, "मैं यह बात साफ कर देना चाहता हूं कि मेरी शादी भी तक तय नहीं हुई है. हमारे परिवार अभी सिर्फ मिले हैं और इस पर बात कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो जल्दी औपचारिक ऐलान किया जाएगा."




पाकिस्तान के उर्दू अखबार एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली हरियाणा की एक लड़की को दिल दे बैठे हैं. अखबार ने बताया है कि इनकी शादी कराने के लिए दोनों परिवार एक दूसरे के संपर्क में हैं. अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अगर लड़की वालों की तरफ से 'हां' हो गई तो अगस्त के तीसरे हफ्ते में हसन भारतीय लड़की से शादी की डोर में बंध जाएंगे.


कौन है वह लड़की जिससे हसन अली की हो सकती है शादी


रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की भारतीय एयरलाइन में फ्लाइट इंजीनियर है. जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि लड़की का नाम शामिया आरजू है. इनका संबंध हरियाणा से है और यह दोनों दुबई में एक करीबी दोस्त के यहां मिले थे. इस रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों का निकाह 20 अगस्त को दुबई में होगा. शामिया ने मानव रचना यूनीवर्सिटी से एरोनॉटिकल में बीटेक किया हुआ है. अखबार ने बताया कि शामिया ने इंग्लैंड से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वह दुबई में अपने परिवार के साथ रहती हैं. उनके पिता लियाकत अली पंचायत ऑफीसर और ब्लॉक डेवलपमेंट के पद पर रह चुके हैं.


कौन हैं हसन अली


हसन अली पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हैं. हसन अली फिलहाल अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. विश्व कप के दौरान उन्हें चार मैच खेलने का मौका मिला लेकिन वो महज दो विकेट ही ले सके. अगस्त 2016 में हसन अली को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने को मौका मिला था, इसके बाद 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के कारण हसन अली को इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द इयर का खिताब भी दिया गया था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 53 वनडे मैच खेला है. इन 53 मैचों में हसन अली ने 82 विकेट झटके हैं. उनका वनडे में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन 34 रन देकर 5 विकेट है. वहीं उन्होंने 9 टेस्ट मैच भी खेले हैं जिसमें 31 विकेट लिए हैं.


हसन से पहले शोएब मलिक, जहीर अब्बास और मोहसिन खान भारतीय लड़कियों से शादी कर चुके हैं. शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की है, जबकि जहीर अब्बास ने रीता लूथरा से शादी की थी. वहीं मोहसिन खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय से शादी की थी.