Paris Olympics 2024 Manu Bhaker X Profile Eiffel Tower Badge: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के नाम अब तक दो पदक हो चुके हैं. पहला पदक निशानेबाज मनु भाकर ने जीता, जिसके बाद देश में खुशी की लहर दौड़ गई. देश को मनु भाकर से पहले भी काफी उम्मीदें थीं. मनु भाकर के पदक जीतने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस समेत कई नामी हस्तियों ने उन्हें बधाई दी. ऐसे में सबकी नजर मनु भाकर के एक्स प्रोफाइल पर गई. जहां ब्लू टिक के साथ-साथ उनकी प्रोफाइल पर एफिल टावर का बैज भी था. हर कोई जानना चाहता है कि उस बैज का क्या मतलब है और उस बैज को कैसे हासिल किया जाए. इस बीच मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर देश को पेरिस ओलंपिक में दूसरा मेडल भी दिला दिया. 

एक्स पर मिला मनु भाकर को एफिल टावर का बैजमनु भाकर के एक्स-प्रोफाइल पर एक बैज दिखाई दे रहा है. यह एक पीले रंग का चौकोर है जिस पर काले रंग का एफिल टॉवर बना हुआ है. पेरिस ओलंपिक 2024 में हर पदक विजेता के एक्स-प्रोफाइल पर यह बैज दिया जा रहा है. इसीलिए मनु भाकर को भी एफिल टॉवर बैज मिला है.

मनु भाकर को 10 मीटर एयर पिस्टल में मिला पदकमनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल की क्वालीफिकेशन राउंड में तीसरा स्थान हासिल किया था, जिससे वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाईं. जबकि रिदम सांगवान 15वें स्थान पर रहने के बाद फाइनल में जगह नहीं बना सकीं. मनु भाकर ने रविवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत फाइनल में कांस्य पदक जीतकर ये बैज हासिल किया.

मनु ने 221.7 के स्कोर के साथ भारत के लिए पहला पदक जीता. उन्होंने कहा- "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं सभी के लिए यह मेडल जीत सकी. बहुत लंबे समय बाद यह घर आ रहा है."

पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर का शेड्यूल29 जुलाई को मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में 580 स्कोर करके कांस्य पदक चरण में प्रवेश किया. आज यानी 30 जुलाई को मनु भाकर और सरबजोत सिंह कोरियाई शूटर ओह ये जिन और वोनहो ली के खिलाफ कांस्य पदक मैच खेलेंगे. इसके बाद 2 अगस्त को मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल का क्वालिफिकेशन राउंड खेलेंगी.

यह भी पढ़ें:Manu Bhaker: किराए पर पिस्टल लेकर खेला था नेशनल, वीरेंद्र सहवाग से सीखा क्रिकेट... मनु भाकर की कहानी कर देगी हैरान