Paris Olympics 2024 Big Controversies: ओलंपिक 2024 के खेल फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले जा रहे हैं. पेरिस में चल रहे ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से हुई थी. यह अब तक कई एथलीट्स अपना दमखम दिखा चुके हैं. पेरिस ओलंपिक में अब तक भारत के खाते में कुल 3 मेडल आ चुके हैं. लेकिन खेल और मेडल से अलग पेरिस के ओलंपिक में कई बड़े विवाद देखने को मिल चुके हैं, जिसने दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. पहले दिन हुई ओपनिंग सेरेमनी में ही बड़ा विवाद हो गया था. तो आइए जानते पेरिस ओलंपिक के कुछ बड़े विवाद

Continues below advertisement

ओपनिंग सेरेमनी में हो गया था विवाद 

ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी किसी मैदान पर नहीं बल्कि पेरिस की सीन नदी पर हुई थी. इस सेरेमनी में ईसा मसीह के अंतिम भोज को दिखाया गया था. इस सेरेमनी को लेकर दुनियाभर से रिएक्शन सामने आए थे और इसे ईसाई धर्म का अपना भी बताया गया था. विवाद बढ़ने के बाद आयोजकों को माफी तक मांगनी पड़ी थी. प्रवक्ता की तरफ से कहा गया था कि हमारा इरादा किसी धर्म का अपमान करना नहीं था. 

Continues below advertisement

एंटी सेक्स बेड 

पेरिस ओलंपिक में एंटी सेक्स बेड को लकेर खूब चर्चा हुई. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भी एथलीट्स को सोने के लिए एंटी सेक्स बेड दिए गए थे. यह कार्डबोर्ड के बेड हैं, जिसके लेकर खूब बवाल हुआ. एंटी सेक्स बेड को लेकर तमाम एथलीट्स ने आवाज़ उठाई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई एथलीट्स ने मोर्चा खोला था. ज़्यादातर खिलाड़ियों ने बेड को 'बकवास बिस्तर' कहा था. हालांकि पहले रिपोर्ट में बताया गया था कि ओलंपिक विलेज में करीब 230,000 कंडोम बांटे गए थे, जिसमें हर एथलीट्स को करीब 20 कंडोम मिले थे. फिर इसके बाद एंटी सेक्स बेड चर्चा का विषय बना. 

जेंडर विवाद

ओलंपिक के बॉक्सिंग रिंग में 'जेंडर' विवाद ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. अल्जीरिया की बॉक्सर ईमान खलीफ विवादों के घेरे में आ गईं. ईमान खलीफ ने इटली की महिला बॉक्सर इटली की एंजेला कारिनी के खिलाफ मुकाबला किया. मुकाबले में एंजेला कारिनी 46 सेकेंड के अंदर ही रिंग से बाहर आ गई थीं. ईमान खलीफ वही बॉक्सर हैं, जो 2023 की वर्ल्‍ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ‘जेंडर एलिजबिलिटी टेस्‍ट (Gender Eligibility Test)’ पास करने में असफल रही थीं. इसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से डिस्‍क्‍वालिफाई कर दिया गया था. ईमान खलीफ को जैविक पुरुष (Biological Male) बताया गया था. 

इस मामले ने जब विवाद की शक्ल इख्तियार की, तब अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने अपने एक बयान में कहा कि हर किसी को खेलने का अधिकार है. पेरिस ओलंपिक 2024 के बॉक्सिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी एथलीट मुकाबले की पात्रता और पेरिस 2024 बॉक्सिंग यूनिट (पीबीयू) के ज़रिए तय तमाम लागू मेडिकल नियमों को पूरा करते हैं."

सीन नदी का प्रदूषण

पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी सीन नदी पर हुई थी. यह पहला ऐसा मौका था कि जब ओपनिंग सेरेमनी किसी मैदान पर नहीं बल्कि एक नदी हुई. इस नदी पर ओपनिंग सेरेमनी के अलावा कुछ खेलों के आयोजन भी होने थे. हालांकि प्रदूषण और गंदे पानी के कारण सीन नदी विवादों में घिर गई. इस नदी पर ट्रायथलन का इवेंट होना था. इस नदी के प्रदूषण और खराब पानी के चलते इवेंट को रद्द किया गया था. हालांकि बाद में इवेंट इसी नदी पर हुआ था, जिसमें खिलाड़ियों के उल्टी (Vomit) करने करने की खबरें भी सामने आई थीं. 

टिंडर विवाद 

पेरिस ओलंपिक के बीच 'टिंडर' विवाद भी देखने को मिला था. तमाम विवादों के बीच टिंडर विवाद ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. बताया जा रहा है कि पेरिस ओलंपिक में एथलीट्स टिंडर एप का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. बता दें कि टिंडर एक डेटिंग एप है. अमेरिकी एथलीट एमिली डेलेमन ने ओलंपिक विलेज में टिंडर चलाने का अपना अनुभव साझा किया है. एमिली ने टिकटॉक के ज़रिए शेयर की गई एक वीडियो में बताया कि कैसे उन्हें ओलंपिक विलेज में कुछ एथलीट्स टिंडर पर मिले. 

 

ये भी पढ़ें...

Paris Olympics 2024: अगर नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड तो 'फ्री' में मिलेगा दुनिया के किसी भी देश का वीजा, जानें ऑफर