टोक्यो ओलंपिक में भारत की बेटियों का दबदबा कायम है. भारत ने अबतक दो मेडल अपने नाम किए हैं. वहीं महिला बॉक्सिंग में भारतीय बॉक्सर लवलीना ने तीसरा मेडल भी पक्का कर दिया है. ओलंपिक के पहले ही दिन भारत की बेटी मीराबाई चानू ने वेट लिफ्टिंग में रजत पदक जीता, और फिर इस रविवार को पीवी सिंधू ने बैडमिंटन में ब्रान्ज मेडल अपने नाम किया. स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी  सिंधु रविवार को ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के लिए इतिहास रच दिया है. पीवी सिंधु लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.  


रविवार को ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में पीवी सिंधु ने चीन की खिलाड़ी बिंगजियाओ को 21-13, 21-15 से सीधे सेटों में मात दी थी. पीवी सिंधु के इस जीत के साथ ही पूरे देश में जश्न मन रहा है. उनकी इस उपलब्धि पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई बड़े नेताओं और सितारों ने अपनी शुभकामनाएं दी.


इनामों की बारिश शुरू


सिंधु के इस जीत के बाद उनपर इनामों की बारिश भी शुरू हो गई है. दरअसल भारतीय ओलंपिक संघ ने पहले ही यह ऐलान किया था कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले को 75 लाख, रजत पदक वाले को 40 लाख और कांस्य पदक जीतने वाले को 25 लाख रुपये इनाम स्वरूप देगा. अब IOA भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु को 25 लाख रुपये की इनामी राशि प्रदान करेगा. IOA के अलावा सिंधु को भारत सरकार और कई राज्य सरकारें भी पीवी सिंधु को इनाम देने की घोषणा कर सकती है.


यह भी पढ़ें


Exclusive: कोरोना महामारी और लॉकडाउन में कैसे पीवी सिंधु ने की टोक्यो ओलंपिक की तैयारी? एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में किया खुलासा


Tokyo Olympics 2020: हॉकी के बाद अब कुश्ती में भी निराशा, सोनम मलिक पहले दौर में ही हारीं