ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया के घर पसरा मातम, पिता के निधन पर शोक की लहर
Bajrang Punia Father Death: भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया के पिता का निधन हो गया है. बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी. आज शाम सवा छह बजे रेसलर के पिता का निधन हुआ है.

Olympic Medalist Bajrang Punia Father Death: ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया के पिता का निधन हो गया है. भारतीय रेसलर के पिता बलवान सिंह पूनिया ने आज गुरुवार, 11 सितंबर को शाम सवा छह बजे अंतिम सांसें लीं. बजरंग पूनिया ने इस बात की जानकारी अपने एक्स अकाउंट के जरिए साझा की है. रेसलर ने लिखा कि 'बापूजी हमारे साथ नहीं रहे'.
बजरंग पूनिया ने पिता के निधन पर भावुक पोस्ट शेयर किया है. भारतीय रेसलर ने लिखा कि 'उन्होंने बड़ी मेहनत से हम लोगों को यहाँ तक पहुंचाया था. वे हमारे पूरे परिवार की रीढ़ थे. समझ नहीं आ रहा कि उनके बिना आगे जीवन कैसा होगा'. अपने इसी पोस्ट में बजरंग पूनिया ने आगे जानकारी दी कि उनके पिता का अंतिम संस्कार शुक्रवार, 12 सितंबर की सुबह 11 बजे पैतृक गांव खुडन में होगा.
बापूजी हमारे साथ नहीं रहे. आज शाम सवा छह बजे उन्होंने आख़िरी सांस ली.
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) September 11, 2025
उन्होंने बड़ी मेहनत से हम लोगों को यहाँ तक पहुंचाया था. वे हमारे पूरे परिवार की रीढ़ थे. समझ नहीं आ रहा कि उनके बिना आगे जीवन कैसा होगा.
उनका अंतिम संस्कार हमारे गाँव खुडन में सुबह 11 बजे किया जाएगा.
बजरंग… pic.twitter.com/h0omVp8SGa
बजरंग पूनिया के पिता भी करते थे पहलवानी
बजरंग पूनिया ने पिता बलवान पूनिया खुद भी एक पहलवान थे. उन्होंने अपने बेटे को उसके बचपन से ही कुश्ती करना सिखाया. अपने पिता से सीखी कुश्ती से बजरंग पूनिया ने विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई और केवल अपने पिता का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया. बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीता था. भारत के इस रेसलर का ओलंपिक मेडल हासिल करने का सपना तब ही पूरा हो पाया, जब उनके पिता ने अपने युवा बेटे को अखाड़े में उतारा.
यह भी पढ़ें
Source: IOCL
























