मैक्कलम के सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ एंडरसन ने दिलाई टीम को जीत
कोरी एंडरसन ने 10 छक्के लगाकर मैक्कलम के एक पारी में 8 छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
बांग्लादेश के इस दौरे पर अब दो टेस्ट बचे हैं और टीम को सभी तीन वनडे और तीन टी20 में शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है.
तमिम इकबाल और सौम्य सरकार ने मिलकर पांचवें ओवर तक 44 रन बना लिये थे लेकिन तमिम 24 रन पर आउट हो गये. इससे 10 ओवर के बाद बांग्लादेश ने 89 रन पर दो विकेट खो दिये, जिसमें सरकार 42 रन पर पवेलियन पहुंचे. इसके बाद वे रन गति को कायम नहीं रख सके.
194 रनों के जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन ही बना सकी.
एंडरसन ने केन विलियमसन(60 रन) के साथ चौथे विकेट के लिये 124 रन की साझेदारी की और अपनी बल्लेबाजी के दौरान 10 छक्के जड़े जो न्यूजीलैंड का रिकार्ड है. इससे न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया.
कोरी एंडरसन की महज 41 गेंद में खेली गयी 94 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को तीसरे ट्वेंटी20 में 27 रन से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया.
तीसरे टी20 मुकाबले में लगातार तीसरी बार हराकर न्यूज़ीलैंड की टीम ने सीरीज़ पर क्लीन स्वीप किया. इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ कोरी एंडरसन ने छक्कों का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.