Wimbledon Final Ticket Price: दुनिया के सबसे प्रख्यात टेनिस टूर्नामेंट्स में से एक विंबलडन का फाइनल इस बार ऐतिहासिक होने जा रहा है. वर्ल्ड टेनिस रैंकिंग में दुनिया के क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर के खिलाड़ी नोवक जोकोविच (Novak Djokovic) और कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) खिताबी भिड़ंत में आमने-सामने आने वाले हैं. मगर टिकट का प्राइस ऐसा है कि उसे खरीदने में एक आम आदमी के पसीने छूट जाएंगे.

Continues below advertisement

सबसे सस्ता टिकट भी है बहुत महंगा

नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्काराज के बीच होने वाले विंबलडन फाइनल मैच के टिकट का प्राइस करीब 5.8 लाख रुपये से शुरू हो रहा है और यूएस करेंसी में टिकट की उच्चतम कीमत 10 हजार डॉलर से भी अधिक है. टिकट बेचने वाली अलग-अलग वेबसाइट्स पर हालांकि कीमत अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन बता दें कि फाइनल मुकाबले की उच्चतम कीमत 12 लाख रुपये से भी अधिक बताई गई है. दावा किया जा रहा है कि यह इतिहास के किसी टेनिस टूर्नामेंट का सबसे महंगा मैच साबित होने वाला है क्योंकि इससे पहले कभी इतने महंगे टिकट नहीं बिके हैं.

बदला लेना चाहेंगे जोकोविच

याद दिला दें कि 2023 विंबलडन के फाइनल में भी यही दोनों एथलीट आमने-सामने आए थे. पिछली बार 21 वर्षीय कार्लोस अल्काराज ने 5 सेट तक चले मुकाबले में 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से जोकोविच को मात देकर पहली बार विंबलडन का खिताब जीता था. अब ये दोनों एथलीट दोबारा खिताबी भिड़ंत में आमने-सामने आ रहे होंगे. एक तरफ जोकोविच अपने करियर का 25वां ग्रैंड स्लैम और कुल आठवां विंबलडन खिताब जीतना चाहेंगे. दूसरी ओर कार्लोस के लिए यह इस साल का दूसरा और करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब हो सकता है.

Continues below advertisement

जोकोविच बनाम अल्काराज - हेड टू हेड

नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्काराज पहली बार 2022 मैड्रिड एटीपी टूर्नामेंट में भिड़े थे, जहां अल्काराज विजयी रहे थे. उसके बाद ये दोनों एथलीट 5 अन्य मौकों पर भी आमने-सामने आ चुके हैं. आज तक जोकोविच और अल्काराज की 6 भिड़ंत में दोनों ने 3-3 बार जीत दर्ज की है. यह आंकड़े भी उनकी भिड़ंत को रोमांचक बना रहे होंगे.

यह भी पढ़ें:

जय शाह के इन 4 फैसलों ने बढ़ा दिया BCCI का सम्मान, जानें क्या है पूरी स्टोरी