एस श्रीसंत, एक ऐसा खिलाड़ी जो अपनी तेज रफ्तार वाली गेंदों के लिए जाना जाता था तो वहीं श्रीसंत का कभी हार न मानने वाला रवैया अक्सर बल्लेबाजों को चौंका देता था. लेकिन इस बीच श्रीसंत का साल 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसना और फिर क्रिकेट से दूर होना उनके करियर के लिए वो घाटे का सौदा रहा जिसे आज तक वो भूला नहीं पाए हैं. श्रीसंत ने अपने करियर और विवादों को लेकर एबीपी न्यूज से खास बातचीज की. इस दौरान उन्होंने उन सवालों के भी जवाब दिए जिसकी तलाश में फैंस कई दिनों से इंतजार कर रहे थे.


कर रहा हूं खास तरह की इंडोर ट्रेनिंग


श्रीसंत ने अपनी खास इंडोर ट्रेनिंग को लेकर एबीपी न्यूज से कहा कि, वो लगातार अपने घर में ट्रेनिंग कर रहे हैं. सितंबर से शुरू होने वाले क्रिकेट सीजन से श्रीसंत को उम्मीद थी लेकिन अब लॉकडाउन की वजह से उसपर भी बादल मंडरा रहे हैं. इसको लेकर श्रीसंत ने कहा कि, उनके लिए ये बेहतर ही हुआ क्योंकि उन्हें अपने आप को तैयार करने का और मौका मिलेगा. सचिन और दूसरे खिलाड़ियों ने जहां 40 के पार तक खेला तो वहीं 37 साल के श्रीसंत को उम्मीद है कि वो भी 40 साल की उम्र से ऊपर तक खेल सकते हैं. यहां उन्होंने केरल की टीम को लेकर कहा कि वापसी के बाद उनका सपना होगा कि वो अपनी केरल की टीम को रणजी चैंपियन बनाए और युवाओं के साथ अपना अनुभव बांटे. वो चाहते हैं कि वो जब वापसी करें तो नई गेंद से ही गेंदबाजी करें. क्योंकि आज भी उनमें वो टैलेंट है. ऐसे में वो इंतजार कर रहे हैं कि कब वो केरल की रणजी टीम के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करेंगे.


लॉकडाउन को लेकर श्रीसंत ने कहा कि लोगों के लिए ये तो अभी शुरू हुआ है लेकिन मेरे लिए ये साल 2013 से ही है. न मैं ग्राउंड पर जा सकता हूं और न ही मैं क्रिकेट खेल सकता हूं. लेकिन इस बीच मैंने खुदपर काफी काम किया है.


उम्र मेरे करियर के बीच नहीं आ सकता


अपनी फिटनेस को लेकर श्रीसंत ने कहा कि उन्हें एक फिल्म करनी थी इसलिए उन्होंने अपने बाइसेप्स और दूसरे बॉडी पार्ट को थोड़ा मसकुलर बनाया था, लेकिन अब वो काफी पतले हो चुके हैं और उन्होंने अपना 17 किलो वजन भी कम किया है. उम्र फैक्टर को लेकर श्रीसंत ने कहा कि लिएंडर पेस, फेडरर, दादा और सचिन अगर ज्यादा उम्र में भी कमाल कर सकते हैं तो वो क्यों नहीं.


धोनी को बदलना मुश्किल नहीं नामुमकिन है


धोनी को लेकर श्रीसंत ने कहा कि, धोनी को अभी रिटायरमेंट का नहीं सोचना चाहिए क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ उनका खेल भी बेहतर हो गया है और वो पहले के मुकाबले 100 प्रतिशत ज्यादा बेहतर खेलने लगे हैं. ऐसे में उनपर रिटायरमेंट को लेकर दबाव नहीं बनाना चाहिए था. वहीं सैमसन और पंत को लेकर उन्होंने कहा कि वो दोनों काफी टैलेंटेड हैं लेकिन फिलहाल अभी धोनी भाई ही आगे हैं. श्रीसंत ने आगे कहा कि अगर किसी क्रिकेटर के पास अनुभव, टैलेंट और फिटनेस है तो वो कमाल कर सकता है और धोनी ठीक इसी तरह के खिलाड़ी हैं.


धोनी को लेकर उन्होंने आगे कहा कि, वो जरूर वापसी करेंगे. वो हार मानने वाले खिलाड़ी नहीं है. उनकी उंगलियों में कीपिंग के दौरान दर्द होता था तो वो पेन किलर्स तक नहीं खाते थे और न ही किसी को अपना दर्द दिखाते थे. पहले कीपिंग करना फिर बल्लेबाजी, कप्तान ये सब धोनी ही कर सकते हैं.


जोगिंदर शर्मा जैसा क्रिकेटर नहीं देखा


साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी ओवर को लेकर श्रीसंत ने कहा कि, जब गेंद जोगिंदर के हाथों में थी वो पीछे से यही दुआ कर रहे थे कि जोगिंदर कोई ऐसी गेंद डाले जिससे हम मैच जीत जाए. इस दौरान वो फील्डिंग कर रहे थे. श्रीसंत ने कहा कि, वो चाह रहे थे कि अगर कैच आया तो वो डाइव मारेंगे तो वहीं रन आउट के लिए वो इतने तेज थ्रो फेंकेंग कि बल्लेबाज आउट हो जाएगा और अंत में उनके पास कैच ही आया, जहां जोगिंदर शर्मा की गेंद पर कैच लेकर श्रीसंत ने इतिहास रच दिया था और टीम इंडिया पहली बार टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनी थी.


जोगिंदर की तारीफ करते हुए श्रीसंत ने कहा कि, उसके जैसा खिलाड़ी आज तक नहीं देखा. ओएनजीसी की तरफ से खेला, दिल्ली क्रिकेट खेला और अब भी पुलिस में जाकर देश की सेवा कर रहा है. ऐसे क्रिकेटर्स बेहद कम आते हैं.


मेरी बायोपिक में मेरा किरदार रणवीर सिंह निभाएंगे


श्रीसंत ने अंत में कहा कि अगर उन्हें अपनी जिंदगी का वो एक लम्हा बदलने का मौका मिला तो पिछे जाकर साल 2013 की उस रात को बदलेंगे जिस दिन वो बाहर निकले थे. अगर उस दिन वो होटल से बाहर नहीं जाते तो सबकुछ आज ठीक होता. उन्होंने कहा कि लेट नाइट पार्टी ने सबकुछ बदल दिया और वो फंस गए.


श्रीसंत ने अपनी बायोपिक को लेकर कहा कि, उनपर फिल्म नहीं बन सकती क्योंकि उनकी जिंदगी में शुरू से ही काफी कुछ हुआ है और वो विवादों में रहे हैं इसलिए इसके लिए तीन घंटे काफी नहीं हैं. ऐसे में उनपर वेब सीरीज ही बन सकती है क्योंकि उनका करियर काफी लंबा रहा है और इसमें सिर्फ एक ही बॉलीवुड स्टार उनका किरदार निभा सकता है और वो हैं रणवीर सिंह.


श्रीसंत का मानना है कि वो एक दिन दोबारा भारत के लिए जरूर खेलेंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मुझे उत्साहित करता है और मेरा गोल फिलहाल वही है. मेरा पहला टारगेट केरल टीम में सेलेक्ट होना है और फिर उसके बाद सब अच्छा हुआ तो मैं दोबारा टीम इंडिया की जर्सी पहनूंगा.