नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपनी वर्ल्ड कप 11 टीम बनाई है. इस लिस्ट में उन्होंने दुनिया के टॉप 11 खिलाड़ियों को शामिल किया है जिसमें भारत के एक खिलाड़ी तो वहीं पाकिस्तान के पांच, ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी और दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ 1 खिलाड़ी को शामिल किया है. लेकिन इस प्लेइंग 11 में सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि इसमें न तो लेजेंड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम है और न ही भारत को वर्ल्ड कप जीताने वाले महेंद्र सिंह धोनी. बल्कि इन दोनों के अलावा अफरीदी ने सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को अपनी सूची में शामिल किया है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस लिस्ट में शामिल होने वाला वो कौन से भारतीय खिलाड़ी है. सचिन और धोनी को जगह नहीं, पोंटिंग को मिली जगह इस लिस्ट में सचिन का नाम न देखकर कई लोगों को झटका लगा क्योंकि एक तरफ इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग को तो शामिल किया गया है लेकिन दुनिया के सबसे बेस्ट बैट्समैन सचिन जिन्होंने 19 साल के अपने करियर में 6 वर्ल्ड कप खेले हैं तो वहीं 44 इनिंग्स में 56.95 के एवरेज के साथ कुल 2278 रन  बनाए हैं उन्हें शामिल नहीं किया गया है. वर्ल्ड कप में सचिन के नाम 16 अर्धशतक और 6 शतक हैं. वहीं पोटिंग के 43 मैचों में 1743 रन है. दूसरी तरफ अगर धोनी की बात करें तो वो एक ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने भारत को वर्ल्ड कप जितवाया. वर्ल्ड कप 2011 में धोनी की 91 रनों की उस शानदार पारी को कौन भूल सकता है. धोनी के 17 वर्ल्ड कप इनिंग्स में 42.25 के एवरेज के साथ 507 रन हैं. भारत की तरफ से सिर्फ विराट कोहली को किया शामिल  लेकिन इस लिस्ट में जिस भारतीय को शामिल किया गया है वो हैं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली. कोहली को अफरीदी की लिस्ट में जगह मिली है. कोहली ने वर्ल्ड कप के 17 इनिंग्स में 41.92 के एवरेज के साथ 587 रन बनाए है. जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है. शाहिद अफ्रीदी की वर्ल्ड कप 11 टीम- सईद अनवर, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, इंजमाम-उल-हक, जैक कैलिस, वसीम अकरम, ग्लेन मैकग्रा, शेन वार्न, शोएब अख्तर, सकलेन मुश्ताक.