IPL 10 के इन 'हीरोज' को चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं मिली है जगह
भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा का चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुना जाना लगभग तय माना जा रहा था. आईपीएल में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए वो चोटिल हो गए जिस वजह से उनका चयन नहीं किया गया. आपको बता दें, चोटिल होने से पहले नेहरा ने 6 मैच खेले थे जिसमें उनके नाम 8 विकेट थे.
आईपीएल-10 में केकेआर की टीम की कप्तानी कर रहे गौतम गंभीर को लेकर काफी चर्चा थी कि उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया जाएगा. लेकिन 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम नहीं है. गंभीर के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने इस साल आईपीएल में 12 मैचों में 47 से ज्यादा की औसत से 425 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन में 4 अर्धशतक भी लगाए हैं.
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को भारतीय टीम में लिए जानें को लेकर काफी गहमागहमी चल रही थी. आईपीएल में इस साल उनके प्रदर्शन को देखकर भी लोगों को यह लग रहा था कि वो टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं. पंत ने आईपीएल-10 में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 281 रन बनाए हैं. इस सीजन पंत ने गुजरात लायंस के खिलाफ सिर्फ 43 गेंदों पर धुंआधार 97 रनों की पारी खेली, जिसकी खूब तारीफ हुई थी. आपको बता दें कि चयनकर्ताओं ने जिन 5 खिलाड़ियों को स्टैंडबाय पर रखा है उसमें पंत का नाम भी शामिल है.
आईपीएल-10 में गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना को लेकर भी काफी अटकलें लगाई जा रही थी कि चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम में उनका नाम भी देखने को मिल सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. रैना ने आईपीएल के इस सीज़न में बेहतरीन बल्लेबाजी की है. उन्होंने 12 मैचों में 48 से ज्यादा की औसत से 434 रन बनाए हैं. रैना को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है.
भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज़ हरभजन सिंह को भी काफी उम्मीदें थीं कि चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम में उनका नाम ज़रूर होगा. लेकिन अंतिम 15 में उनको शामिल नहीं किया गया. हरभजन ने इस साल आईपीएल में 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान भज्जी का इकॉनोमी रेट 5.81 का रहा है.
इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा हो गई है. चयनकर्ताओं ने जो टीम चुनी है उसे काफी मज़बूत भी माना जा रहा है. लेकिन ऐसा भी देखने को मिल रहा है कि कई खिलाड़ियों के टीम में चयन नहीं होने से लोगों में निराशा है. हम आपको उन चुनिंदा खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में बता रहे हैं जिनको चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.