नई दिल्ली: नेशनल सेलेक्शन कमेटी में सुनील जोशी और हरविंदर सिंह के शामिल होने के बात भी धोनी के भविष्य को लेकर ये साफ नहीं हो पाया है कि वो टीम इंडिया में वापसी करेंगे या नहीं. बीसीसीआई के एक टॉप ऑफिशियल ने कहा है कि धोनी को किसी भी हालत में आईपीएल में प्रदर्शन करना होगा तभी वो टी20 वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे.


सुनील जोशी की अगुवाई वाली सेलेक्शन पैनल पहली बार अहमदाबाद में मिली. ऐसे में पैनल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन किया. वनडे सीरीज की शुरूआत 12 मार्च से होने जा रही है. टीम में हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन की वापसी हो रही है.


बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में वो मार्च 29 को आईपीएल में चेन्नई और मुंबई के मैच में वापसी करेंगे.


बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि, सेलेक्शन पैनल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए धोनी के बारे में नहीं सोचा. उनकी वापसी को लेकर नॉर्मल बात हुई. अगर वो आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो टीम इंडिया में उनकी वापसी को लेकर कुछ सोचा जा सकता है.


ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर- नवंबर से वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेला जाना है. ऐसे में टीम में धोनी की वापसी को लेकर अभी से ही बाते होने लगी हैं.