Damar Hamlin Collapsed Video: अमेरिका में खेली जा रही नेशनल फुटबॉल लीग के मैच में हुए एक हादसे ने फुलबॉल जगत को निराशा में डाल दिया है. एनएफएल के एक मुकाबले में अमेरिका के स्टार फुटबॉलर डमर हैमलिन विपक्षी टीम के खिलाड़ी से टकराने के बाद मैदान पर गिर गए. इस दौरान उन्हें मैदान पर सीपीआर दिया गया, लेकिन वह उठ नहीं सके. फिर उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस बीच दुनियाभर के फुटबॉल फैंस हैमलिन के लिए दुआएं कर रहे हैं. 


विपक्षी खिलाड़ी से हुई टक्कर


डमर हैमलिन नेशनल फुटबॉल लीग में बफेले बिल्स की तरफ से सिनसिनाटी बेंगल्स के खिलाफ खेल रहे थे. खेल के पहले क्वार्टर के दौरान के वह गेंद पकड़ने की कोशिश में विपक्षी टीम के खिलाफ टी हिगिंस से टकरा गया. विपक्षी टीम के खिलाड़ी का सिर उनकी छाती पर जोर से लगा. दरअसल विपक्षी टीम के खिलाड़ी हिगिंस ने हेलमेट पहन रखा जा. जो उनके सीने पर जोर से लगा. आपसी टक्कर के दौरान दोनों खिलाड़ी मैदान पर गिर गए. ऐसे में हैमलिन को उनके साथियों ने उठाया. वह उठकर खड़े तो हुए लेकिन अगले ही पल बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े. इस दौरान उन्हे दिल का दौड़ा पड़ा. उन्हें मैदान पर सीपीआर दिया गया. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. जिसके बाद मैदान पर उनके साथी रोने लगे. फिर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. 



हालत नाजुक


दिल का दौरा पड़ने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती 24 वर्षीय खिलाड़ी हैमलिन की हालत नाजुक बनी हुई है. उनके चाचा डोरियन ग्लेन यह जानकारी सीएनएन को दी. उनके मुताबिक, ऐसा लगता है कि उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ है. उधर नेशनल फुटबॉल लीग ने अपने बयान में कहा है कि बफेले बिल्स और सिनसिनाटी  बेंगल्स के बीच मैच इस सप्ताह शुरू नहीं होगा. इसे बाद में खेलने के लिए अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. 


यह भी पढ़ें;


IND vs SL: 'प्लेयर ऑफ द मैच' दीपक हुडा ने घरेलू क्रिकेट को दिया अपनी परफॉर्मेंस का श्रेय, जानिए मैच के बाद क्या कहा


IND vs SL: ईशान किशन ने विकेटकीपिंग में दिखाया दम, चरिथ असलंका का पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO