Neeraj Chopra Won Prize Money: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग (Doha Diamond League) में इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा ने अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया. डायमंड लीग 2025 में नीरज चोपड़ा ने 90.23 मीटर का जेवलिन थ्रो (Javelin Throw) किया. नीरज का इससे पहले बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर का था. नीरज चोपड़ा काफी समय से 90 मीटर से ज्यादा दूरी का भाला फेंकने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इस बार दोहा डायमंड लीग में नीरज को सफलता मिल गई.

दूसरे नंबर पर रहे नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा इस बार डायमंड लीग में दूसरे नंबर पर रहे. इस लीग में पहले नंबर पर जर्मनी के जूलियन वेबर (Julian Weber) पर रहे. वेबर ने 91.06 मीटर दूरी का भाला फेंका और अपना निजी बेस्ट जेवलिन थ्रो किया. नीरज ने इस लीग के बाद कहा कि 'मैं और जूलियन वेबर काफी समय से 90 मीटर के मार्क को क्रॉस करने की कोशिश कर रहे थे. इस लीग में हम दोनों ने ही इस 90 मीटर के मार्क को पार कर लिया'.

नीरज चोपड़ा को मिलेंगे कितने रुपये?

नीरज चोपड़ा डायमंड लीग 2024 में भी जेवलिन थ्रो के इवेंट में दूसरे नंबर पर रहे थे. इस बार भी नीरज ने दूसरा स्थान ही हासिल किया है. नीरज चोपड़ा को 2024 में डायमंड लीग में दूसरे नंबर पर आने पर 12000 डॉलर प्राइज मनी के तौर पर मिले थे, जो कि भारतीय करेंसी के मुताबिक 10.06 लाख रुपए के करीब है. इस बार भी नीरज चोपड़ा को इतने ही रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिल सकते हैं.

पीएम ने दी बधाई

नीरज के नए नेशनल रिकॉर्ड बनाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी. दोहा डायमंड लीग में भारत के एक और खिलाड़ी ने हिस्सा लिया. भारत के किशोर जेना इस जेवलिन थ्रो इवेंट में 8वें नंबर पर रहे. किशोर ने इस लीग में 78.60 मीटर का भाला फेंका, जो कि उनका निजी बेस्ट थ्रो बना.

यह भी पढ़ें

Watch: रोहित शर्मा ने छोटे भाई को क्यों डांटा? कार में ऐसा क्या हुआ कि सबके सामने लगाई क्लास; वीडियो वायरल