Neeraj Chopra in Paavo Nurmi Games: भारत के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने यह कारनामा फिनलैंड में पावो नूरमी गेम्स में 89.30 मीटर का थ्रो फेंककर किया है. इस दौरान वह रजत पदक जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने पिछले साल मार्च में पटियाला में बनाए 88.07 मीटर के अपने पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.


फिनलैंड में पावो नूरमी गेम्स यहां की टॉप ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं में से एक मानी जाती है. जिसका आयोजन 1957 से हर साल किया जाता है. प्रतियोगिता के दौरान नीरज चोपड़ा ओलिवर हेलेंडर के पीछे दूसरे स्थान पर रहे. इस दौरान ओलिवर हेलेंडर ने 89.93 मीटर के अपने थ्रो के साथ पहले पायदान पर जगह बनाई है.






भारत के नीरज चोपड़ा तकरीबन दस महीने बाद अपनी पहली प्रतिस्पर्धा के दौरान पावो नूरमी गेम्सों में बेहतर देने में सफल रहे हैं. वह लगभग 90 मीटर के निशान को छूने में कामयाब रहे हैं, जिसे भाला फेंक की दुनिया में स्वर्ण पदक माना जाता है. फिलहाल इस दौरान ग्रेनाडा के विश्व चैम्पियन एंडरसन पीटर्स ने 86.60 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पाया है.





पावो नूरमी गेम्स के दौरान चोपड़ा ने अपनी शुरुआता 86.92 मीटर के थ्रो से की, जिसके बाद उन्होंने अगला थ्रो 89.30 मीटर का फेंका. फिलहाल इसके बाद उनके अगले तीन प्रयास विफल रहे. वहीं अपने अंतिम और छठे प्रयास में उन्होंने 85.85 मीटर के दो थ्रो किए. वहीं चोपड़ा के 89.30 मीटर भाला फेंक ने उन्हें वर्ल्ड सीजन लीडर्स लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया है.


इसे भी पढ़ेंः
National Herald Case: राहुल गांधी से ED की पूछताछ जारी, कल फिर बुलाया गया


Presidential Election 2022: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शरद पवार से मुलाकात की, राष्ट्रपति चुनाव पर हुई चर्चा