संगाकारा को पीछे छोड़ धोनी बने दुनिया के सबसे ज्यादा स्टंप करने वाले विकेटकीपर
लेकिन खास बात ये है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी रिकॉर्ड बुक में एक और बड़ा रिकॉर्ड लिखवा लिया है.
श्रीलंकाई दौरे से पहले की उनकी फॉर्म को देखते हुए उनके टीम में बने रहने को लेकर सवाल उठ रहे थे. लेकिन धोनी ने अपने खेल से अपनों आलोचकों को चुप करा दिया है.
बता दें कि धोनी ने पांचवें वनडे में युजवेंद्र चहल की गेंद पर श्रीलंका के अकीला दनंजया को स्टंप आउट कर के 100 स्टंप करने का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
इससे पहले ये रिकॉर्ड कुमार संगाकारा के नाम पर था, जिन्होंने 404 वनडे मैचों में 99 स्टंप किए थे.
टीम इंडिया इस वक्त श्रीलंका में वनडे सीरीज का अपना आखिरी और पांचवां मैच खेल रही है. भारत ने इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की है और लंकाई टीम को सिर्फ 238 रनों पर रोक दिया है.
खास बात ये है कि धोनी ने ये कारनामा सिर्फ 301 वनडे मुकाबलों में ही कर दिखाया है.
गौरतलब है कि धोनी ने इसी वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में अपने 300 वनडे मैच भी पूरे किए हैं. वो अब भारत के छठे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जो 300 वनडे या उससे ज्यादा मैचों में टीम इंडिया के लिए खेले हैं.