अपनी कप्तानी में भारत को दो बार वर्ल्डकप का ताज दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को बेहद साधारण अंदाज में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इसके बाद शुक्रवार को धोनी आईपीएल-2020 से ठीक पहले होने वाले ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने के लिए चेन्नई चले गए. इसके ठीक एक दिन बाद उनके घर एक नई लग्जरी स्पोर्ट्स कार आ गई. साक्षी धोनी ने इस कार की तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "मिसिंग यू माही..."


साक्षी ने पहले इंस्टाग्राम पर कार का एक वीडियो शेयर किया है. कार घर के कैंपस में दाखिल होती दिख रही है, जो गैराज के पास जाकर रुक जाती है. इसके बाद उन्होंने कार की एक तस्वीर भी शेयर की. ऐसा माना जा रहा है कि माही के घर नई कार आई है.





ये तो हर कोई जानता है कि एमएस धोनी लग्जरी कार और बाइक्स के कितने शौकीन हैं. भले ही धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए हैं लेकिन उनका लग्जरी कारों का शौक बरकरार है. उनके पास अलग-अलग मॉडल की बाइक्स और कारों का अच्छा खासा कलेक्शन है.


बता दें, 19 सितंबर से आईपीएल 2020 की शुरुआत हो रही है. 20 अगस्त के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम यूएई के लिए रवाना होगी. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी का आईपीएल में महत्व काफी बढ़ गया है.


धोनी की कप्तानी में भारत ने आईसीसी टी-20 विश्व कप (2007), क्रिकेट विश्व कप (2011) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब जीता. इसके अलावा भारत 2009 में पहली बार टेस्ट में नंबर एक बना था. दिसंबर 2014 में धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा कर दी थी. धोनी ने साल 2017 की शुरूआत में ही वनडे और टी20 कप्तानी को भी उसी अंदाज में अलविदा कहा, जिसके लिए वो जाने जाते हैं और इसके तीन साल बाद उन्होंने अपने पुराने अंदाज में ही अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने जाने वाले धोनी ने एक दिसंबर 2006 को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 करियर की शुरूआत की थी.


ये भी पढ़ें-
वानखेड़े स्टेडियम में जहां लैंड हुआ था धोनी का वर्ल्ड कप विनिंग सिक्स, वहीं मिल सकती है परमानेंट सीट
इरफान पठान बोले- IPL 2020 में एमएस धोनी के सामने गेंदबाज़ों को रहना होगा सतर्क