‘दूसरा’ के समर्थन में आए खुद गेंदबाज़ी से मेहरूम मोहम्मद हफीज
ABP News Bureau | 26 Feb 2018 09:15 AM (IST)
दूसरा गेंद को बचाने के लिए पाकिस्तान के ऑल-राउंडर ने आईसीसी से गुहार लगाई है. आखिरी बार साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाज़ी के बाद से इस खिलाड़ी ने अपने वतन के लिए मैदान पर गेंदबाज़ी नहीं की है.
नई दिल्ली/दुबई: दूसरा गेंद को बचाने के लिए पाकिस्तान के ऑल-राउंडर ने आईसीसी से गुहार लगाई है. आखिरी बार साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाज़ी के बाद से इस खिलाड़ी ने अपने वतन के लिए मैदान पर गेंदबाज़ी नहीं की है. पाकिस्तान के आलराउंडर मोहम्मद हफीज ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अपने नियमों में बदलाव करना चाहिए जिससे कि ‘दूसरा’ खेल का हिस्सा बना रहे. हफीज ने पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लेग स्पिनरों की सफलता देखकर अच्छा लग रहा है. लेकिन मेरा अब भी मानना है कि दूसरा के मामले में कुछ होना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सईद अजमल और सकलेन मुशताक ने हमें काफी रोमांच दिया है. यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां आईसीसी को ध्यान देना ही चाहिए. नियमों में कुछ विस्तार. दूसरा क्रिकेट का हिस्सा होना चाहिए, इसे इससे अलग नहीं करना चाहिए.’’ शीर्ष क्रम के बल्लेबाज और प्रभावी ऑफ स्पिनर हफीज के खिलाफ अतीत में एक से अधिक बार संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई और फिलहाल वह आईसीसी प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी नहीं कर सकते. हफीज ने कहा कि वह विश्व क्रिकेट में लेग स्पिनरों के उभरने से हैरान नहीं हैं और उनका मानना है कि यह विकेट हासिल करने का शानदार विकल्प है.