Milkha Singh Passes Away: फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह ने शुक्रवार देर रात दुनिया को अलविदा कह दिया. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद से ही मिल्खा सिंह की तबीयत खराब हो गई और महामारी से एक महीना लड़ने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ के पीजीआई हॉस्पिटल में आखिरी सांस दी. मिल्खा सिंह के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. खेल जगत से जुड़ी हस्तियों ने मिल्खा सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.


एबीपी न्यूज से बात करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने मिल्खा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मिल्खा सिंह के साथ जुड़ी हुई यादों को शेयर करते हुए कपिल देव ने कहा, ''हमारे समय में मिल्खा सिंह से बड़ा एथलीट कोई नहीं था. मिल्खा सिंह की शख्सियत बेहद महान थी और वह हमारे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा थे. मिल्खा सिंह का स्वभाव बेहद शांत था और वह बच्चों से खूब प्यार करते थे.''


सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मिल्खा सिंह आने वाली पढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने रहेंगे. उन्होंने मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ''फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जी आपकी आत्मा को शांति मिले. आपके जाने से देश के दिल में एक खालीपन पैदा हो गया है. आप हमेशा ही आने वाली पढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे.''



भारत के पूर्व क्रिकेट हरभजन सिंह मिल्खा सिंह के निधन पर बेहद दुखी हैं. हरभजन सिंह ने लिखा, ''बेहद दुखद. दिल टूट गया है यह सुनकर कि मिल्खा सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे.''



मिल्खा सिंह ने हाल ही में किरण रिजिजू से कहा था कि वह ओलंपिक में किसी एथलीट को मेडल जीतते हुए देखना चाहते हैं. केंद्रीय खेलमंत्री किरण रिजिजू ने मिल्खा सिंह के निधन पर कहा है कि वह उनकी आखिरी इच्छा जरूर पूरी करेंगे. 


भारतीय धावक हिमा दास ने भी मिल्खा सिंह के निधन पर दुख प्रगट किया है. हिमा दास ने कहा, ''मिल्खा सिंह सर नहीं रहे इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा. देश हमेशा आपको और आपकी जिंदगी को हमेशा याद रखेगा.''



सानिया मिर्जा ने लिखा, ''आप जैसे महान व्यक्ति से मिलना सौभाग्य रहा. मिल्खा सिंह सर आपकी आत्मा को शांति मिले. आप जैसे लेजेंड को पूरी दुनिया याद करेगी.''



वीरेंद्र सहवाग मिल्खा सिंह के निधन पर बेहद दुखी हैं. सहवाग ने कहा, ''महान व्यक्ति मिल्खा सिंह हमें छोड़कर चले गए. लेकिन मिल्खा सिंह बहादुरी का सिंबल बनकर हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेंगे. वो क्या शख्सियत थे. मिल्खा सिंह के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.''


फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में कोरोना से निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक