अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने इंटरनेशनल फुटबॉल के ब्रेक लेने का फैसला किया है. मेसी की ओर से साफ कर दिया गया है कि वह आगे खेले जाने वाले मैचों में अर्जेंटीना की टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मेसी दोबारा इंटरनेशनल फुटबॉल में वापसी करेंगे या नहीं.

इससे पहले भी साल 2016 में चिली से कोपा कप का फाइनल हारने के बाद भी मेसी ने इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा कह दिया था. लेकिन अर्जेंटीना के लोगों ने उनसे अपना फैसला वापस लेने की अपील की. जिसके बाद मेसी ने एक बार फिर टीम की अगुवाई की.

इस साल रूस में हुए फीफा वर्ल्ड कप में मेसी टीम के कप्तान थे. वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है और वह 4 मैचों में सिर्फ 1 गोल कर पाए. इतना ही नहीं अर्जेंटीना की टीम बड़ी मुश्किल से दूसरे दौर में जगह बनाने में कामयाब हुई थी, जहां उसे फ्रांस के हाथों 4-3 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना का सफर खत्म हो गया था.

वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद ही यह कयास लगाए जाने लगे थे कि मेसी इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा कह सकते हैं. अर्जेंटीना के केयरटेकर लियोनल ने इस बात की पुष्टि की है कि मेसी फ्रेंडलाइज मैचों में टीम के लिए नहीं खेलेंगे. अभी तक मेसी की ब्रेक से वापस आने के बारे में भी कोई बात सामने नहीं आ पाई है.