Matteo Berrettini Out of Wimbeldon 2022: कोरोना के कारण इटली के मातैओ बारतैनी (Matteo Berrettini) विंबलडन (Wimbeldon) से बाहर हो गए हैं. मंगलवार को कोविड-19 (Covid-19) पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने अपना नाम इस टूर्नामेंट से वापर ले लिया. पिछली बार मातैओ ने विंबलडन में फाइनल तक का सफर तय किया था. यहां उन्हें टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच से शिकस्त खानी पड़ी थी. बता दें कोरोना के कारण इस बार विंबलडन से बाहर होने वाले मातैओ दूसरे पुरुष खिलाड़ी हैं. उनसे पहले विंबलडन 2017 के रनर-अप मारिन सिलिच भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.


मातैओ ने एक बयान जारी कर कहा, 'मुझे यह बताते हुए बड़ा दुख हो रहा है कि कोविड-19 पॉजिटिव टेस्ट के बाद मुझे विंबलडन से अपना नाम खींचना पड़ेगा. मुझे फ्लू के लक्षण थे और पिछले कुछ दिनों से मैंने खुद को आइसोलेट कर रखा है. यह लक्षण इतने गंभीर नहीं थे लेकिन मैंने अपने साथी प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों और टूर्नामेंट में शामिल हर किसी सदस्य के स्वास्थ्य और सुरक्षा की दृष्टि से आज सुबह एक बार फिर टेस्ट कराने का फैसला लिया. मेरे पास इस निराशा को बयां करने के लिए कोई शब्द नहीं है. इस साल के लिए मेरा यह सपना यहीं खत्म होता है लेकिन मैं फिर से मजबूती के साथ वापसी करूंगा.'


मातैओ को इस बार विंबलडन में काफी हद तक फेवरेट माना जा रहा था. वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के लिए वह सबसे बड़ी चुनौती समझे जा रहे थे. हाल ही में उन्होंने स्टूटगार्ट्स और क्वीन्स ग्रास कोर्ट पर बैक टू बैक टाइटल जीते थे.


यह भी पढ़ें..


IND vs IRE: अगले साल IPL खेलता नजर आ सकता है आयरलैंड का यह खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या ने दिए संकेत


IND vs ENG Test Records: इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं सचिन तेंदुलकर, टॉप-5 में कोहली भी हैं शामिल