Shot Put National Record: डोपिंग के मामले में चार साल बैन झेलने के बाद भारत की एथलीट मनप्रीत कौर (Manpreet Kaur) ने पिछले साल खेलों में वापसी की थी. अब इस सीनियर एथलीट ने गोला फेंक में अपने ही नेशनल रिकॉर्ड (Shot Put National Record) को तोड़ दिया है. मनप्रीत ने चेन्नई में चल रहे नेशनल इंटरस्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स (National Inter State Senior Athletics Championships) में अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है.


मनप्रीत ने चौथे अटेम्प्ट में 18.06 मीटर गोला फेंका. इसी के साथ वह भारत की पहली महिला बन गईं हैं, जिन्होंने 18 मीटर की दूरी पार की है. इससे पहले कौर ने साल 2015 में 17.96 मीटर गोला फेंक कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था. बता दें कि इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) ने भारतीय खिलाड़ियों के क्वालीफाई करने के लिए 17.76 मीटर का मानक तय किया है.


2017 में लगा था बैन 
मनप्रीत कौर ने साल 2017 में 18.86 मीटर की रिकॉर्ड दूरी पर गोला फेंका था. लेकिन डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद रिकॉर्ड बुक से उनका यह स्कोर हटा दिया गया था. 2017 के एशियन चैंपियनशिप्स में उन्हें जो गोल्ड मिला था, वह भी डोपिंग के कारम छीन लिया गया था.  2017 से ही उन पर बैन लग गया था जो पिछले साल खत्म हुआ. मनप्रीत ने इसके बाद सितंबर 2021 में खेलों में वापसी की.


हिमादास ने 100 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड
चेन्नई में चल रहे इस नेशनल इंटरस्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में हिमादास ने 100 मीटर दौड़ में गोल्ड जीता. उन्होंने 11.43 सेकंड में दौड़ पूरी की. उन्होंने बेहद करीबी अंतर से दुती चंद को पीछे छोड़ा. दुती चंद ने 11.44 सेकंड में यह दौड़ पूरी की.


यह भी पढ़ें..


FIFA World Cup 2022: बायरन कैस्टिलो पर FIFA का फैसला आते ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गया चिली, जानें क्या है पूरा मामला


Watch: डेरिल मिचेल के सिक्स से टूटा दर्शक का बियर ग्लास, राहुल द्रविड़ भी कर चुके हैं ऐसा