लखनउ: लंदन में चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान लगी चोट के कारण टीम से बाहर युवा स्ट्राइकर मनदीप सिंह मौजूदा जूनियर हॉकी विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के जरिये राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश करेंगे ताकि सीनियर टीम में जगह बना सकें.


मनदीप ने 2013 हॉकी इंडिया लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करके फीजी में हुए हॉकी विश्व लीग के पहले दौर के लिये सीनियर टीम में जगह बनाई थी. उसके बाद से चोटों और खराब फॉर्म के कारण टीम में उनका आना जाना लगा रहा.


मनदीप ने कहा ,‘‘ मुझे पिछले कुछ अर्से में काफी चोटें लगी . मैने आखिरी बार भारत के लिये लंदन में चैम्पियंस ट्रॉफी में खेला. इसके बाद उंगली की चोट के कारण रियो ओलंपिक नहीं जा सका. यह काफी निराशाजनक था क्योंकि मैं अच्छा खेल रहा था .’’


उन्होंने कहा ,‘‘ उंगली की चोट से उबरने के बाद हैमस्ट्रिंग चोट लग गई लेकिन अब मैं पूरी तरह ठीक हूं और बेंगलूर में डेढ महीने से रिहैबिलिटेशन में व्यस्त हूं . विश्व कप के बाद हॉकी इंडिया लीग खेलूंगा . मैं ज्यादा से ज्यादा गोल करके सीनियर टीम में वापसी करना चाहता हूं .’’