महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को 'विराट' जैसी SUV की तलाश
ABP News Bureau | 18 Feb 2018 11:45 AM (IST)
विराट कोहली एक के बाद एक कई रिकॉर्ड धवस्त करते जा रहे हैं. जिसके बाद उनके फैंस हर जगह बनते दिख रहे हैं. इसी लिस्ट में एक नाम जुड़ गया है भारत के बड़े कारोबारी आनंद महिंद्रा का.
नई दिल्ली: विराट कोहली एक के बाद एक कई रिकॉर्ड धवस्त करते जा रहे हैं. जिसके बाद उनके फैंस हर जगह बनते दिख रहे हैं. इसी लिस्ट में एक नाम जुड़ गया है भारत के बड़े कारोबारी आनंद महिंद्रा का. छह मैचों की वनडे सीरीज़ के अंतिम मुकाबले में विराट कोहली ने 35वां वनडे शतक जमाकर टीम को जीत दिला दी. जिसके बाद महिंद्रा इंडस्ट्रीज के एमडी और चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने विराट कोहली को लेकर एक ट्वीट किया है. आनंद महिंद्रा ने विराट की पारी के बाद विराट के शतक पर ट्वीट कर लिखा, 'हमें पता लगाना होगा कि हम ऐसी एसयूवी कैसे बनाएं जिसमें विराट कोहली जैसा एक्सेलेरेश्न, टार्क और होर्स पावर हो.' विराट को लेकर किए गए आनंद के इस ट्विट के बाद ट्विटर यूजर्स ने भी इस पर अपनी राय जाहिर की और अपने-अपने जवाब दिए. जबकि कुछ यूज़र्स ने आनंद को ट्रोल भी कर दिया. योगी नाम के एक यूज़र ने लिखा, 'हंसी आ रही है...मैंने e2o की टेस्दट ड्रराइव के लिए रजिस्अटर किया, लेकिन फिर वापस कबी बुलावा नहीं आया. दरअसल विराट कोहली का क्रिकेट जगत में इतना शानदार प्रदर्शन है कि पूरी दुनिया उनके खेल की दीवानी होती जा रही है. इस वजह से ही आनंद महिंद्र ने ये ट्वीट किया. भारतीय टीम वनडे सीरीज़ में 5-1 से विजय पताका लहराने के बाद अब तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए जोहानिसबर्ग पहुंच गई है. टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम के साथ टी20 के किंग सुरेश रैना भी जुड़ गए हैं. जो कि लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. उनके अलावा केएल राहुल और जयदेव उनादकट भी टीम इंडिया की बैंच स्ट्रेंथ बढ़ाने पहुंच गए हैं.