भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह ने धोनी ने इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. हालांकि, वे आईपीएल में खेलते रहेंगे. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने सपोर्ट के लिए अपने फैंस का धन्यवाद किया और कहा कि उन्हें रिटायर मान लिया जाए.धोनी ने दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.
महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. धोनी ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था. इसके अलावा धोनी ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था, जबकि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (9-10 जुलाई 2019) उनका आखिरी वनडे इंटरनेशनल रहा.
धोनी वर्ल्ड क्रिकेट में इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफी जीती है. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टी-20 (2007), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब जीत चुकी है. इसके अलावा भारत 2009 में पहली बार टेस्ट में नंबर-1 बना था.
धोनी की बड़ी उपलब्धियां
क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011)
टी-20 वर्ल्ड कप (2007)
चैम्पियंस ट्रॉफी (2013)
आईपीएल खिताब (2010, 2011, 2018)
चैम्पियंस लीग टी-20 खिताब (2010, 2014)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
10,773 वनडे रन, विकेट के पीछे 444 शिकार
4,876 टेस्ट रन, विकेट के पीछे 294 शिकार
1,617 टी-20 इंटरनेशनल रन, विकेट के पीछे 91 शिकार