# आखिरी 6 गेंद में 9 रनों की जरूरत. # दिल्ली के कप्तान ज़हीर खान ने अमित मिश्रा को थमाई गेंद. # पहली गेंद पर कोई रन नहीं बन पाया. # मिश्रा ने दूसरी गेंद पर क्रिस वोक्स को किया आउट. # मिश्रा की जबरदस्त गेंदबाजी, क्रिस वोक्स को 3 रनों पर किया आउट. # नरेन बल्लेबाजी के लिए आए. # नरेन ने लिया सिंगल, स्ट्राइक पर मनीष पांडे. # मनीष पांडे ने लगाया छक्का. # मनीष पांडे ने दो रन लेकर केकेआर को दिलाई जीत.
(19 ओवर) KKR: 153/5
# क्रिस मॉरिस करा रहे हैं 19वां ओवर. # मॉरिस की शानदार गेंदबाजी. # मॉरिस के इस ओवर में बने 7 रन.
(18 ओवर) KKR: 153/5
# कमिंस ने सूर्यकुमार यादव को किया आउट. # इस ओवर में कमिंस ने दिए 6 रन.
# ओवर से आए 11 रन. # पारी के 13वें ओवर में केकेआर की टीम 100 रनों के पार. (12 ओवर) KKR: 99/3 # मोहम्मद शमी के इस ओवर में सिर्फ 6 रन बने. (11 ओवर) KKR: 93/3 # मैथ्यूज के ओवर में बने 5 रन. (10 ओवर) KKR: 88/3 # पारी के 10वें ओवर से आए 13 रन.
(9 ओवर) KKR: 75/3
# अमित मिश्रा के ओवर से आए 14 रन. # ओवर में मनीष पांडे ने लगाया छक्का.
(8 ओवर) KKR: 61/3
# पारी के 8वें ओवर से आए 9 रन.
(7 ओवर) KKR: 52/3
# 7वें ओवर में केकेआर के 50 रन हुए पूरे.
(6 ओवर) KKR: 49/3
# पावरप्ले का आखिरी ओवर पेट कमिंस कर रहे हैं. # पेट कमिंस के ओवर में पठान ने दो गेंदों पर दो चौके लगाए. # मनीष पांडेय ने भी लगाया चौका. # कमिंस के इस ओवर में केकेआर ने बनाए 15 रन.
(5 ओवर) KKR: 34/3
# यूसुफ पठान और मनीष पांडे बल्लेबाजी कर रहे हैं. # ज़हीर खान अपने स्पेल का तीसरा ओवर कर रहे हैं. # दिल्ली के कप्तान ज़हीर खान का एक और किफायती ओवर. # ज़हीर ने ओवर में दिए सिर्फ 6 रन.
(4 ओवर) KKR: 28/3
# क्रिस मॉरिस को मिली गेंदबाजी. # मॉरिस के पहले ओवर में बने 7 रन.
(3 ओवर) KKR: 21/3
# ज़हीर खान ने आते ही अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई. # गौतम गंभीर को 14 रनों पर किया आउट. # जहीर ने इस ओवर में दिए सिर्फ 2 रन.
(2 ओवर) KKR: 19/2
# दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने कमिंस को बुलाया गेंदबाजी के लिए. # कमिंस ने रॉबिन उथप्पा को किया आउट.
# उथप्पा ने बनाए 4 रन. # कमिंस के कामयाब ओवर में बने 13 रन.
(1 ओवर) KKR: 6/1
WICKET: दिल्ली डेयरडेविल्स को मिली पहली सफलता, कॉलिन डी ग्रैंडहोम 1 रन बनाकर हुए आउट. #KKR 5/1. # कोलाकाता के लिए कप्तान गंभीर के साथ ग्रैंडहोम कर रहे हैं पारी की शुरूआत. # दिल्ली के कप्तान ज़हीर खान कर रहे हैं पारी की शुरूआत. # दोनों टीमों के खिलाड़ी उतरे मैदान पर. .........................................................................................
DD की पारी
दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान में डेयरडेविल्स और केकआर के बीच चल रहे मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली का टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 168 रन बनाए.पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरूआत बेहद अच्छी रही. पावरप्ले के 6 ओवर में दिल्ली ने बिना किसी नुकसान के 53 रन बोर्ड पर लगा दिए. केकेआर के कप्तान गंभीर ने विकेट की तलाश में कोल्टर नाईल को गेंद थमाई और उन्होंने कप्तान को निराश नहीं किया. सातवें ओवर में बिलिंग्स के आउट होते ही दिल्ली के बल्लेबाज आउट होते चले गए.बाद में ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तेज तर्रार 39 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत दिल्ली की टीम केकेआर के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही.केकेआर की ओर से कोल्टर नाईल ने 4 ओवर में 22 रन देकर शानदार 3 विकेट लिए. उनके अलावा सुनील नरेन की कसी हुई गेंदबाजी भी केकआर के पक्ष में रही.
(20 ओवर) DD: 168/7.
# आखिरी ओवर में क्रिस वोक्स गेंदबाजी कर रहे हैं. # वोक्स ने क्रिस मॉरिस को किया आउट. # मॉरिस ने 9 गेंद पर 16 रन बनाए. # क्रिस वोक्स ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 1 विकेट लेकर दिए 31 रन.
(19 ओवर) DD: 157/6.
# कोल्टर नाईल अपने स्पेल का आखिरी ओवर करने आए. # कोल्टर नाईल ने रिशभ पंत को किया आउट. # पंत ने धुंआधार 38 रन बनाए वो भी सिर्फ 16 गेंदों में. # कोल्टर नाईल का कामयाब ओवर समाप्त.
(18 ओवर) DD: 152/5.
# नरेन ने आते ही दिल्ली को दिया एक और झटका. # नरेन ने मैथ्यूज को आउट किया. # मैथ्यूज ने बनाए सिर्फ 1 रन. # नरेन के ओवर में बने सिर्फ 7 रन. # सुनील नरेन का शानदार ओवर समाप्त. # नरेन ने अपने 4 ओवर के स्पेल में एक विकेट लेकर दिए सिर्फ 20 रन.
(17 ओवर) DD: 145/4.
# उमेश यादव के स्पेल का आखिरी ओवर. # पंत ने उमेश के ओवर में लगाए तीन छक्के और एक चौका. # उमेश एक बार फिर महंगे साबित हुए, दिए 26 रन. # उमेश यादव ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 1 विकेट लेकर दिए 53 रन. # उमेश यादव ने अपने आईपीएल करियर में आजतक किसी एक ओवर में इतने ज्यादा रन नहीं दिए थे.
(16 ओवर) DD: 119/4.
# पंत ने लगाया लंबा छक्का. # कुलदीप यादव के इस ओवर में बने 9 रन.
(15 ओवर) DD: 110/4.
# कोल्टर नाईल ने की ओवर की शुरूआत. # दिल्ली की मुश्किलें बढ़ती हुईं. # करुण नायर को कोल्टर नाईल ने किया बोल्ड. # 27 गेंद खेलकर करुण ने बनाए 21 रन. # कोल्टर नाईल का बेहतरीन ओवर समाप्त, एक विकेट लेकर दिया सिर्फ 1 रन.
(14 ओवर) DD: 109/3.
# दिल्ली डेयरडेविल्स को लगा एक और झटका. # श्रेयस अय्यर हुए रन आउट. # कोलिन डी ग्रैंडहोमी के थ्रो ने अय्यर को भेजा पवेलियन. # सुनील नरेन का बेहतरीन ओवर हुआ खत्म, ओवर से आए सिर्फ 5 रन.
(13 ओवर) DD: 104/2.
# उमेश यादव का एक और अच्छा ओवर. # इस ओवर में उमेश ने दिए केवल 6 रन.
(12 ओवर) DD: 98/2.
# एक बार फिर गेंदबाजी के लिए आए कुलदीप यादव. # करुण नायर ने लगाया खूबसूरत चौका. # ओवर में बने 11 रन.
(11 ओवर) DD: 87/2.
# वोक्स का अच्छा ओवर समाप्त, दिए सिर्फ 4 रन.
(10 ओवर) DD: 83/2.
# कोलिन डी ग्रैंडहोमी ने शुरू किया अपना पहला ओवर. # कोलिन ने अपने स्पेल के पहले ओवर में दे दिए 12 रन.
(9 ओवर) DD: 71/2.
# कामयाब ओवर के बाद कप्तान ने ओवर के लिए बुलाया क्रिस वोक्स को. # क्रिस वोक्स ने किया अच्छा ओवर, दिए 8 रन.
(8 ओवर) DD: 63/2.
# गौतम ने एक बार फिर उमेश यादव को थमाई गेंद. # उमेश ने केकेआर को दिलाई बड़ी सफलता, सैमसन को किया आउट. # अब तक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सैमसन विकेट के पीछे कैच देकर हुए आउट. # सैमसन ने 25 गेंद खेलकर 39 रन बनाए. # उमेश यादव का कामयाब ओवर समाप्त.
(7 ओवर) DD:59/1.
# कोल्टर नाइल ने आते ही बिलिंग्स को भेजा पवेलियन. # बिलिंग्स ने बनाए 21 रन. # विकेट गिरने पर भी सैमसन की अच्छी बल्लेबाजी जारी.
(6 ओवर) DD:53/.
# सुनील नरेन की कसी हुई गेंदबाजी जारी. # ओवर में दिए सिर्फ 3 रन
(5 ओवर) DD:50/.
# केकेआर ने कुलदीप यादव को दी गेंदबाजी. # कुलदीप यादव भी हुए महंगे साबित, दिए 9 रन. (4 ओवर) DD:41/. # सुनील नरेन ने अपने पहले ओवर में दिए सिर्फ 5 रन. (3 ओवर) DD:36/. # केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर पहले विकेट की तलाश में. # गेंदबाजी के लिए उमेश यादव को थमाई के गेंद. # ओवर में पड़े तीन चौके. # उमेश यादव का महंगा ओवर, दिए 17 रन.
(2 ओवर) DD:19/.
# गौतम गंभीर ने क्रिस वोक्स को गेंदबाजी दी. # संजी सैमसन की बेहतरीन बल्लेबाजी जारी, लगाया एक और चौका. # वोक्स के इस ओवर में बने 9 रन.
(1 ओवर) DD:10/.
# दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरेें. # बल्लेबाजी के लिए सैमसन और बिलिंग्स मौजूद हैं क्रीज पर. # सैमसन ने दो गेंदों पर दो चौके लगाए. ----------------------------------------------
--------------------------------------------------------- नई दिल्ली: दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने अपने पिछले दो मैचों में जीत हासिल कर आज के मुकबाले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर इस सीजन में जीत की हैट्रिक के मैदान में उतरेगी. यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा. आईपीएल की पॉइंटस टेबल में कोलकाता टॉप पर है, वहीं पहले मैच में हार और बाकी दो मैचों में जीत के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है. दिल्ली ने शनिवार रात को अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 51 रनों से हरा दिया. इससे पहले उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 97 रनों से मात दी थी. कोलकाता की बात की जाए, तो अब तक खेले गए चार में से तीन मैचों में जीत हासिल करने वाली टीम को एक मैच में हार मिली है. उसका लक्ष्य आईपीएल में अपनी जीत के कारवां को आगे ले जाने का होगा. इस मैच में जहां एक ओर दिल्ली का लक्ष्य जीत की हैट्रिक के साथ आईपीएल में आगे बढ़ने का होगा, वहीं दिल्ली को हराकर कोलकाता आठ टीमों की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति को और भी मजबूत करना चाहेगी.