LIVE | INDvsENG | 4th TEST | CHENNAI


पढ़ें मैच का पूरा स्कोरकार्ड दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:


पांचवा टेस्ट, चौथा दिन:


भारत की पारी:


तीसरा सेशन:


इंग्लैंड ने पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत के खिलाफ पहली पारी में 282 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में आज यहां बिना विकेट खोए 12 रन बनाए.


कीटन जेनिंग्स नौ जबकि कप्तान एलिस्टेयर कुक तीन रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड की टीम अभी 270 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके सभी विकेट बचे हुए हैं.

नायर के तीहरे शतक के साथ भारत ने पारी घोषित की. भारत -759/7d. भारत के पास 282 रनों की बढ़त

अपने पहले टेस्ट शतक को @karun126 ने तीहरे शतक में बदला. ऐसा करने वाले भारत के पहले और विश्व के तीसरे बल्लेबाज बने नायर.

अपने पहले टेस्ट शतक को आगे बढ़ाते हुए करुण नायर ने 250 के आंकड़े को भी छू लिया है. भारत 687 पर 6

WICKET: को लगा छठा झटका, 67 रन बनाकर हुए आउट. 616/6.


# टीम इंडिया के 600 रन हुए पूरे.

ने पूरा किया पहला टेस्ट दोहरा शतक. 592/5.

TEA:


IND: 582/5. करूण नायर 195, अश्विन 54*


दूसरा सेशन:


चौथे दिन के खेल का दूसरा सेशन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा. टीम इंडिया ने इस सेशन में बिना कोई विकेट गंवाए कुल 119 रन बनाए. करूण नायर इस समय 195 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और वो अपने पहले दोहरे शतक से 5 रन दूर हैं. जबकि आर अश्विन ने आज अपने करियर का 10वां अर्धशतक लगाया. भारतीय टीम की कुल बढ़त इस समय 105 रन हो चुकी है.

TEA के शतक और के 10वें अर्धशतक की मदद से ने बनाए 582/5.

ने पूरे किया 10वां टेस्ट अर्धशतक. 568/5.

# दूसरे सेशन में 23 ओवरों में भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 100 रन किए पूरे.

ने पूरे किए 150 रन. 508/5.

# टीम इंडिया के 500 रन हुए पूरे.

# करूण नायर और आर अश्विन के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई पूरी.

# आर अश्विन के छक्के के साथ इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 477 रनों से आगे निकली भारतीय टीम.

# मैदान पर उतरे करूण नायर और आर अश्विन.

LUNCH:


IND 463/5. करूण नायर 122, आर अश्विन 9*


पहला सेशन:


भारत और इंग्लैंड के बीच जारी अंतिम टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 463 रन बना लिए हैं. इस सेशन में भारतीय टीम ने 72 रन बनाए जबकि इंग्लैंड की टीम को एकमात्र सफलता मुरली विजय के रूप में मिली. आज भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ करूण नायर ने भी अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया.

भारतीय टीम इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 477 रनों से 14 रन पीछे है.

LUNCH के पहले टेस्ट शतक की मदद से भारतीय टीम ने बनाए 463/5, के स्कोर से 14 रन पीछे भारत.

# टीम इंडिया के 450 रन हुए पूरे, इंग्लैंड के स्कोर से 27 रन पीछे भारत.

WICKET: को लगा पांचवा झटका, 29 रन बनाकर हुए आउट. 435/5.


ने पूरा किया पहला टेस्ट शतक. 432/4.

# शतक के करीब करूण नायर.

मुरली विजय के 2 रनों के साथ के 400 रन हुए पूरे. 401/4.

# मैदान पर उतरे खिलाड़ी.

-------------------------------------------------------------------------------

तीसरा दिन:


IND: 391/4. केएल राहुल 199, करूण नायर 71*


चेन्नई: भारतीय क्रिकेट टीम ने लोकेश राहुल (199) की नायाब शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड को ठोस जवाब देते हुए एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को चार विकेट खोकर 391 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम पूरे दिन इंग्लैंड पर हावी रही और अब पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम सिर्फ 86 रन दूर रह गई है. आज टीम इंडिया की कोशिश जल्द से जल्द बड़ी बढ़त हासिल कर मेहमान टीम को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाने की होगी.

दिन का खेल खत्म होने तक करुण नायर 71 और मुरली विजय 17 रन बनाकर नाबाद लौटे.

राहुल दिन के आखिरी विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे. वह बेहद दुर्भाग्यशाली रहे और मात्र एक रन से दोहरे शतक से चूक गए. हालांकि उन्होंने अपने टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर हासिल किया.

राहुल ने 311 गेंदों की अपनी नायाब पारी में 16 चौके और तीन छक्के भी जड़े. वह शानदार लय में नजर आ रहे थे, लेकिन आदिल राशिद की ऑफ स्टम्प से बाहर और नीची रही गेंद पर गलत शॉट खेल बैठे. कवर प्वाइंट पर खड़े जोस बटलर ने उनका आसान कैच लपका. वह 372 के कुल योग पर पवेलियन लौटे.

भारतीय टीम ने दिन के पहले सत्र में पार्थिव पटेल (71) का विकेट गंवाया, जबकि दूसरे सत्र में चेतेश्वर पुजारा (16) और कप्तान विराट कोहली (15) के विकेट गिरे.

बिना विकेट गंवाए 60 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को पार्थिव ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (नाबाद 89) के साथ पहले विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी निभाते हुए मजबूत शुरुआत दिलाई. उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों के बीच 31 पारियों के अंतराल के बाद शतकीय साझेदारी हुई है.

पार्थिव का विकेट मोइन अली ने लिया. जोस बटलर ने उनका कैच लपका. पार्थिव ने 112 गेंदों की अपनी संयमभरी पारी में सात चौके लगाए.

पुजारा और कोहली हालांकि क्रीज पर नहीं टिक सके. पुजारा का विकेट बेन स्टोक्स ने और कोहली का विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया.

इंग्लैंड ने मोइन अली (146), जोए रूट (88), जॉनी बेयरस्टो (49), लियाम डॉसन (नाबाद 66) और आदिल राशिद (60) के बल पर पहली पारी में 477 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया है.

डॉसन का यह पदार्पण मैच है और वह पदार्पण मैच में आठवें क्रम पर खेलते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा उमेश यादव और इशांत शर्मा को दो-दो विकेट मिले. रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा एक-एक विकेट हासिल कर सके.

पांच मैचों की श्रृंखला का यह आखिरी मैच है और भारतीय टीम पहले ही 3-0 से अजेय बढ़त ले चुकी है.