Laver Cup 2022 Live Streaming: टेनिस की दुनिया के सुपरस्टार रोजर फेडरर (Roger Federer) ने पिछले 15 सितंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया था. रोजर फेडरर के इस ऐलान के बाद फैंस को काफी निराशा हुई थी, लेकिन अब फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, रोजर फेडरर इस हफ्ते लेवर कप (Laver Cup) में खेलते दिखेंगे. वहीं, रोजर फेडरर के अलावा इस टूर्नामेंट में कई बड़े टेनिस स्टार खेलते नजर आएंगे. बहरहाल, लेवर कप का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


लेवर कप में यूरोप का हिस्सा हैं रोजर फेडरर


गौरतलब है कि रोजर फेडरर लेवर कप में यूरोप का हिस्सा हैं. यूरोप टीम में रोजर फेडरर के अलावा राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. दरअसल, टीम यूरोप के कप्तान ब्योर्न बोर्ग चाहते हैं कि उनकी टीम लेवर कप जीतकर रोजर फेडरर को यादगार विदाई दें. बताते चलें कि 23 सितंबर से इस टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है, जबकि फाइनल मैच 25 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा.


सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट


भारतीय फैंस इस टूर्नामेंट का लाइव ब्रॉडकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं, इसके अलावा भारतीय फैंस सोनी लिव और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. गौरतलब है कि लेवर कप का पहला मैच 23 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 25 सितंबर के दिन खेला जाएगा.


लेवर कप के लिए टीम यूरोप-
रोजर फेडरर, राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच, एंडी मरे, स्टेफानोस त्सित्सिपास, कैस्पर रूड


लेवर कप के लिए टीम वर्ल्ड-
फेलिक्स ऑगर-अलियासिम, फ्रांसिस टियाफो, डिएगो श्वार्ट्जमैन, एलेक्स डी मिनौर, टेलर फ्रिट्ज, जैक सॉक


ये भी पढ़ें-


Road Safety World Series: आज फिर एक्शन में होंगे सचिन तेंदुलकर, इंडिया लीजेंड्स के सामने है इंग्लैंड के दिग्गजों की चुनौती


T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर परेशान हो सकते हैं Harshal Patel, मांजरेकर ने बताया कारण