WORLD RECORD: लगातार 7वां अर्धशतक लगाकर केएल राहुल ने छुआ कीर्तिमान
केएल राहुल ने भारत के लिए कुल 18 टेस्ट मुकाबलों में 9 अर्धशतकों के साथ 1300 से ज्यादा रन बनाए हैं.
इस पारी से पहले केएल राहुल भारत की ओर से सर्वाधिक लगातार 6 अर्धशतकों के राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.
केएल राहुल से पहले सर इवर्ट्न वीक्स, एंडी फ्लावर, शिवनारायण चंद्रपॉल, कुमार संगाकारा और क्रिस रॉजर्स भी लगातार 7 बार 50 या उससे अधिक रन बना चुके हैं.
केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट की लगातर 7 पारियों में 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
पहले सेशन में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो भारतीय क्रिकेट का कोई भी बल्लेबाज़ कभी नहीं कर पाया.
कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतने के बाद ओपनर शिखर धवन और केएल राहुल ने दिन के पहले सेशन में श्रीलंकाई गेंदबाज़ों को पूरी तरह से बांधे रखा और 125 रनों की साझेदारी कर डाली. पहले सेशन का खेल खत्म होने तक दोनों बल्लेबाज़ों ने अपने-अपने अर्धशतक बनाए जिसके साथ भारत का स्कोर 134/0 रहा.
भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया जिसे लंच से पहले भारतीय ओपनर्स ने बिल्कुल सही साबित कर दिया.