सिडनी: किदाम्बी श्रीकांत ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरीज के मेंस सिंगल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, लेकिन ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता पी वी सिंधु वुमेंस सिंगल से बाहर हो गयी.
क्वार्टर फाइनल में दो भारतीय खिलाड़ी श्रीकांत और बी साई प्रणीत आमने सामने थे. श्रीकांत ने यह मैच 25-23, 21-17 से जीतकर अंतिम चार में जगह बनायी. इससे पहले विश्व के नंबर एक कोरियाई खिलाड़ी सोन वान हो को हराने वाले श्रीकांत का अगला मुकाबला चीन के युकी शी से होगा.
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु हालांकि विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त ताइ जु यिंग से पार पाने में नाकाम रही. यह सातवां अवसर है जबकि चीनी ताइपै की इस खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को हराया.
सिंधु ने पहला गेम जीता लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पायी और महिला एकल के क्वार्टर फाइनल के एक रोचक मुकाबले में 21-10, 20-22, 16-21 से हार गयी. यह मैच एक घंटे तक चला.
मौजूदा चैंपियन और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में चीन की छठी वरीयता प्राप्त सुन यु का सामना करेगी.