विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग के साथ कैसा है केविन पीटरसन का रिश्ता, किया खुलासा
एबीपी न्यूज़ | 18 Mar 2020 09:01 AM (IST)
पीटरसन ने कहा कि विराट के अंंदर सीखने की ललक है तो वहीं सहवाग के साथ मिलकर उन्होंने सबसे ज्यादा मजे किए.
नई दिल्ली: साल 2008 में जब इंडियन प्रीमियर लीग लॉन्च हुआ था तो कोई भी इंग्लिश प्लेयर इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने नहीं आया था. ऐसे में इंग्लैंड टीम के सुपरस्टार केविन पीटरसन अगले सीजन में हिस्सा लेने पहुंचे और वो उस साल की नीलामी में ज्वाइंट सबसे महंगे प्लेयर रहे. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7.5 करोड़ रूपये में अपना बनाया था. ऐसे में पीटरसन को बीच में ही कुछ काम के कारण टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा. लेकिन अगले सीजन वो वापस लौटे और दिल्ली में जाने से पहले उन्होंने एक आखिरी बार बैंगलोर के लिए खेला. इस दौरान पीटरसन ने विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग के साथ कई बातें की. विराट जहां बैंगलोर में थे तो वहीं सहवाग दिल्ली में. अब पीटरसन ने दोनों के साथ अपने रिश्तों को लेकर खुलासा किया है. पूर्व कप्तान ने कहा है कि वीरेंद्र सहवाग के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा हंसा. उन्होंने कहा कि सहवाग को मैदान पर देखना मुझे काफी पसंद था क्योंकि वो किसी बात की चिंता नहीं करते थे. वहीं जब गेंदबाज रनअप के लिए आता था जो सहवाग गाना गाते थे और फिर सीधे गेंद को स्टेडियम के पार पहुंचा देते थे. पीटरसन ने सहवाग को खेल का सुपरस्टार बताया. पीटरसन ने विराट को लेकर कहा कि, मैंने विराट की खिंचाई की थी क्योंकि उस दौरान वो मोटे थे. उन्होंने कहा कि उम्र में बड़े होने के कारण भी दोनों के बीच एक बेहद प्यारा रिश्ता है. पीटरसन ने आगे कहा कि विराट में सीखने की ललक है जो उन्हें एक बड़ा खिलाड़ी बनाती है.