Pro Kabaddi league Season 8, Tamil Thalaivas vs Bengaluru Bulls: आज (रविवार) बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 83वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) का सामना बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) से होगा. बुल्स का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा रहा है लेकिन पिछले पांच मुकाबलों पर नज़र डालें, तो टीम को सिर्फ एक जीत मिली है. 15 मुकाबलों में 8 जीत के साथ बुल्स दूसरे स्थान पर जरूर है लेकिन हालिया प्रदर्शन टीम के लिए चिंताजनक है.

Continues below advertisement

तमिल थलाइवाज का हाल भी कुछ वैसा ही है. टीम को आखिरी पांच में से एक मुकाबले में भी जीत नहीं मिली है. जिसकी वजह से थलाइवाज पांचवें से 10वें स्थान पर खिसक चुकी है. दोनों टीमों को फॉर्म में लौटने की जरूरत है और अब हारने कम मतलब है प्लेऑफ्स से दूर होना. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

दोनों टीमें जीत के लिए हैं बेकरार

Continues below advertisement

सीजन की शुरुआत में जिस तमिल थलाइवाज की डिफेंस को सबसे मजबूत डिफेंस में से एक माना जा रहा था, उसी टीम की डिफेंस अब बेअसर नज़र आ रही है. पटना के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में हारने वाली थलाइवाज को फिर से वापसी करनी होगी. सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) और सागर (Sagar) की जोड़ी तभी असरदार होगी, जब उन्हें रेडर्स से सहयोग मिलेगा. मंजीत (Manjeet) के साथ एमएस अतुल (MS Athul) को फॉर्म में लौटना होगा, तो अजिंक्य पवार (Ajinkya Pawar) को शुरुआत वाली फॉर्म दिखानी होगी. भवानी राजपूत (Bhawani Rajput) संघर्ष करते नज़र आए है, बुल्स के खिलाफ कोच किसी दूसरे रेडर को मैट पर उतार सकते हैं.

दूसरी ओर बेंगलुरु बुल्स को एकजुट होना होगा. डिफेंस में सौरभ नांदल (Saurabh Nandal) और रेड में पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) ही टीम के दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भरत को अभी खुद को साबित करने की जरूरत है, तो अमन (Aman) और महेंदर सिंह (Mahender Singh) को और बेहतर करना होगा. बुल्स की सबसे बड़ी समस्या ये है कि जब पवन मैट से बाहर रहते हैं तो टीम रेडिंग के साथ डिफेंस में भी कमजोर नजर आने लगती है.

क्या कहते हैं आंकड़े

तमिल थलाइवाज और बेंगलुरु बुल्स के बीच प्रो कबड्डी लीग में 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें बुल्स ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है तो सिर्फ एक बार तमिल थलाइवाज बुल्स को हराने में कामयाब हुई है. इस सीजन 24 दिसंबर को जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी, उसमें बुल्स ने थलाइवाज को हराया था. तमिल थलाइवाज को बुल्स के खिलाफ एक मात्र जीत साल 2017 मिली थी.

Pro Kabaddi League: सीजन 8 में बंगाल वॉरियर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र

Pro Kabaddi League: सीजन 8 में बेंगलुरु बुल्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र