Pro Kabaddi league Season 8, Jaipur Pink Panthers vs Dabang Delhi KC: सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 46वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Patners) ने दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) को 30-28 से हरा दिया. ये दबंग दिल्ली केसी के इस सीजन की पहली हार है. इस हार के बावजूद दिल्ली अंक तालिका में 31 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है. जयपुर पिंक पैंथर्स इस जीत के साथ छठे स्थान पर आ गई है. इस मैच में साहुल कुमार ने हाई 5 पूरा किया, तो अर्जुन देशवाल के साथ नवीन कुमार अपने सुपर 10 रे चूक गए. दीपक निवास हुड्डा ने इस मैच में सबसे अधिक रेड प्वाइंट हासिल किया.


पहले हाफ में डिफेंडर्स ने किया कमाल


दबंग दिल्ली केसी ने टॉस जीता और अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) को संदीप नरवाल (Sandeep Narwal) ने टैकल कर दिल्ली का खाता खोला. नवीन कुमार (Naveen Kumar) ने पहले ही रेड में अंक लिया लेकिन चोटिल हो गए. संदीप नरवाल ने दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को एडवांस टैकल करने की कोशिश में अंक गंवा बैठे. नवीन कुमार को सुपर टैकल (Super Tackle) कर साहुल कुमार (Sahul Tackle) ने पैंथर्स को दो अकं दिलाए. इसके बाद दोनों टीमें डिफेंसिव मोड पर चली गईं लेकिन आशु मलिक ने दो डिफेंडर को आउट कर नवीन की मैट पर वापसी कराई. पहले हाफ के आखिरी रेड में दीपक निवास हुड्डा को टैकल कर दिल्ली को बराबरी दिला दी. पहला हाफ का स्कोर 12-12 पर समाप्त हुआ. जयपुर पिंक पैंथर्स के साहुल कुमार (Sahul Kumar) ने एक सुपर टैकल के साथ 4 टैकल प्वाइंट हासिल किया था, तो संदीप नरवाल और मंजीत छिल्लर (Manjeet Chhillar) मिलकर चार पैंथर्स को टैकल कर चुके थे.


अर्जुन और नवीन की नहीं हुई सुपर 10


दूसरे हाफ में नवीन कुमार ने पहला अंक लिया और अपने करियर 600 रेड प्वाइंट हासिल किया. वो सबसे तेज़ 600 रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके बाद नवीन ने दोनों डिफेंडर्स को आउट कर पिंक पैंथर्स को ऑलआउट (All Out) कर दिल्ली को 19-14 से आगे कर दिया. दीपक निवास हुड्डा ने बोनस के साथ अपने करियर का 900वां रेड प्वाइंट हासिल किया. नवीन कुमार को लगातार दो बार टैकल कर साहुल कुमार ने अपना हाई-5 (High-5) पूर किया. आखिरी 10 मिनट का खेल बचा था और स्कोर 20-20 से बराबरी पर था. नवीन और अर्जुन अपनी अपनी टीमों के लिए 7-7 रेड प्वाइंट हासिल कर चुके थे. अर्जुन को डैस कर आशु मलिक (Ashu Malik) ने सुपर टैकल के साथ दिल्ली को 25-21 से आगे कर दिया. आशु मलिक को टैकल कर पैंथर्स ने दिल्ली को ऑलआउट कर दिया और 27-26 से बढ़त बना ली.


नवीन कुमार ने टच प्वाइंट लेने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए और दीपक ने एक और अंक लेकर जयपुर को 2 अंक की बढ़त दिला दी. इसके बाद जयपुर पिंक पैंथर्स की डिफेंस ने नवीन को रोक कर रखा और अपनी बढ़त बनाए रखी. मैच खत्म हुआ तो जयपुर पिंक पैंथर्स 30-28 से आगे थी. ये इस सीजन दबंग दिल्ली की पहली हार है और इस मैच में अर्जुन देशवाल के साथ नवीन कुमार भी सुपर 10 नहीं कर पाए.


Pro Kabaddi League 2021-22: ये चार दिग्गज रेडर्स सीजन 8 में अभी तक 10 रेड भी नहीं कर पाए हैं, जानिए कैसा रहा पिछला रिकॉर्ड


Pro kabaddi league: प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में इस टीम के नाम है सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड, बुल्स ने अनचाहा रिकॉर्ड किया अपने नाम