Naveen Kumar Record: प्रो कबड्डी लीग (PKL) में नवीन कुमार का दमदार प्रदर्शन लगातार जारी है. इस सीजन दबंग दिल्ली के कप्तान के रूप में खेल रहे नवीन ने सीजन के दूसरे ही मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेलते हुए नवीन ने मुकाबले के पहले हाफ में जैसे ही सातवां प्वाइंट लिया वैसे ही उन्होंने लीग में अपने 700 रेड प्वाइंट भी पूरे कर लिए. वह इस लीग में सबसे तेज 700 रेड प्वाइंट बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं.


नवीन ने इस लीग के सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल का रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले लीग में सबसे तेज 700 रेड प्वाइंट लेने का रिकॉर्ड प्रदीप नरवाल के नाम था जिन्होंने 71 मैचों में इस उपलब्धि को हासिल किया था. प्रदीप उस समय पटना पाइरेट्स की टीम का अहम हिस्सा हुआ करते थे. बंगाल वारियर्स के कप्तान और लीग के दूसरे सबसे सफल रेडर मनिंदर सिंह इस मामले में दूसरे स्थान पर थे जिन्होंने 77 मैचों में अपने 700 रेड प्वाइंट पूरे किए थे. मनिंदर अब इस मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं.  


पिछले सीजन दिल्ली को पहली बार चैंपियन बनाने वाले नवीन ने इस सीजन की शुरुआत सुपर टेन के साथ की थी और अब उन्होंने लगातार इस सीजन का दूसरा सुपर टेन लगाया है. नवीन के नाम एक सीजन में लगातार सबसे अधिक सुपर टेन लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्होंने सातवें सीजन में लगातार 22 सुपर टेन लगाए थे. इससे पहले प्रदीप नरवाल ने 19 मैचों में लगातार सुपर टेन लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. 


यह भी पढ़ें:


PKL 9: यू मुंबा ने यूपी योद्धा को हराया, बुरी तरह फ्लॉप हुए लीग के सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल


PKL 9: फजल अत्राचली से लेकर मोहम्मद रेजा तक, ईरान के इन खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा मौका, जिता सकते हैं हारी हुई बाज़ी