U Mumba vs Bengaluru Bulls Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 33वें मुकाबले में यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स की भिड़ंत होगी. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं. बेंगलुरु ने जहां अपना मुकाबला बड़े अंतर से जीता था तो वहीं मुंबा को केवल एक प्वाइंट के अंतर से जीत मिली थी. दोनों टीमें अब तक पांच-पांच मैच खेल चुके हैं और दोनों के खाते में 3-3 जीत दर्ज हैं. यह मुकाबला बेहद जोरदार होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीमें शानदार लय में चल रही हैं. आइए जानते हैं इस मुकाबले में किन खिलाड़ियों पर होंगे निगाहें और क्या हो सकती है इसकी बेस्ट ड्रीम 11.

Continues below advertisement

विकास और भरत से रहेंगी बेंगलुरु की उम्मीदें

इस सीजन बेंगलुरु बुल्स के लिए विकास कंडोला और भारत ने रेडिंग में लगातार शानदार काम किया है. दोनों खिलाड़ियों ने पिछले मैच में भी काफी अच्छा काम किया था और टीम को जीत दिलाई थी. हालांकि, बेंगलुरु का डिफेंस अब तक अपना दम नहीं दिखा पाया है. पिछले सीजन शानदार काम करने वाले सौरभ नंदल इस सीजन एकदम फीके नजर आ रहे हैं. महेंदर सिंह ने अच्छा प्रदर्शन तो किया है लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है. यदि टीम का डिफेंस अच्छा रहा तो वे मुंबा के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे.

Continues below advertisement

मुंबा की डिफेंस कर सकती है कमाल

अपने पिछले मुकाबले में यू मुंबा ने शानदार डिफेंस किया था. खास तौर से कप्तान सुरेंदर सिंह का प्रदर्शन लाजवाब रहा था. सुरेंदर ने पिछले मुकाबले में 6 टैकल प्वाइंट्स लिए थे. इसके अलावा अन्य डिफेंडर्स ने भी उनका अच्छा साथ निभाया था. टीम के प्रमुख रेडर गुमान सिंह फॉर्म में वापसी कर चुके हैं और लगातार अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. गुमान को पिछले कुछ मैचों में जय भगवान से अच्छा सपोर्ट मिला है. इस मुकाबले में भी मुंबा के फैंस को उम्मीद होगी कि उनके युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

यह हो सकती है बेस्ट ड्रीम 11: महेंदर सिंह, सुरजीत सिंह, सौरभ नंदल, जय भगवान, विकास कंडोला (कप्तान), गुमान सिंह (उप-कप्तान) और भरत.

यह भी पढ़ें:

Exclusive: 300 रुपये रोजाना पर खेत में मजदूरी करता था गुजरात का यह स्टार खिलाड़ी, abp न्यूज से बयां की संघर्ष की कहानी

PKL 9: रोमांचक मुकाबले में यू मुंबा ने हरियाणा स्टीलर्स को आखिरी रेड में हराया, सुरेंदर सिंह का रहा जलवा