Bengaluru Bulls vs Puneri Paltan: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 91वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 35-33 के अंतर से जीत हासिल की है. इस सीजन की दो सबसे मजबूत टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में पुनेरी ने अपना दबदबा साबित किया. पुनेरी ने लगभग 35 मिनट तक मुकाबले में मजबूत बढ़त बनाई थी, लेकिन बेंगलुरु ने वापसी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया. हालांकि, अंतिम रेड में पुनेरी को जीत मिली.  

Continues below advertisement

पहले हाफ में ही 10 प्वाइंट से आगे थी पलटन

मैच की शुरुआत धीमी हुई थी, लेकिन फिर पुनेरी ने अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया था. हाफ टाइम तक एक बार बेंगलुरु को ऑल आउट करते हुए पुनेरी 20-10 से आगे हो चुकी थी. पुनेरी के लिए मोहित गोयत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार रेड और दो टैकल प्वाइंट हासिल किए. बेंगलुरु के लिए भरत खाता भी नहीं खोल सके, लेकिन नीरज नरवाल ने पांच रेड प्वाइंट लेकर अपनी टीम को बचाने की भरपूर कोशिश की. डिफेंस में बेंगलुरु की टीम केवल तीन टैकल प्वाइंट ले सकी थी. सीजन के दूसरे सबसे सफल रेडर भरत का निराशाजनक प्रदर्शन बेंगलुरु के लिए काफी भारी साबित हुआ.

Continues below advertisement

दूसरे हाफ में भी वापसी नहीं कर पाई बेंगलुरु

दूसरे हाफ के चौथे मिनट में बेंगलुरु दूसरी बार ऑल आउट हुई और पुनेरी 26-12 से आगे हो गई. भरत का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी रहा और वह पांच बार आउट होने के बावजूद पहले 30 मिनट में अपना खाता नहीं खोल पाए. लगभग साढ़े तीन मिनट का समय बचा रहने पर बेंगलुरु ने पुनेरी को ऑल आउट किया और पुनेरी की बढ़त घटकर पांच प्वाइंट की रह गई थी. अंतिम एक मिनट में बेंगलुरु ने बेहतरीन काम करते हुए पुनेरी की बढ़त को कम करके एक प्वाइंट का कर दिया था. भरत ने अपनी टीम के आखिरी रेड में एक प्वाइंट लेते हुए स्कोर को बराबर कर दिया था. डू ऑर डाई में असलम इनामदार ने प्वाइंट लाते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें: Exclusive: आर्थिक कमजोरी से लड़कर कर प्रो कबड्डी के जरिए बनाया नाम, जानें कैसा रहा छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी दुर्गेश का सफर