बुधवार को प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जहां तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स (Patna Pirates) का सामना पिछले सीजन की उपविजेता दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) से होगा. ये मुकाबला बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में रात 8:30 बजे से खेला जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं. पटना पायरेट्स ने सीजन में सबसे अधिक मैच जीतकर सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया, तो दिल्ली ने 22 में से 12 मुकाबले जीते और वो दूसरे सेमीफाइनल में पहुंचने मे सफल रही. दोनों टीमें कुछ ही देर में खिताब के लिए मैट पर उतरेंगी, उससे पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के कोच ने क्या कहा. 


पटना को दोनों लीग मैच में दिल्ली से मिली हार


सीजन 8 में पटना पायरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच लीग में दो मुकाबले खेले गए, जिसमें दोनों बार पटना को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि दबंग दिल्ली के कोच कृष्ण हुड्डा (Krishan Hooda) ने मैच से पहले कहा, “पटना पायरेट्स टीम भी एक बहुत ही अच्छी डिफेंस और ऑफेंस की टीम है लेकिन मैं अपनी टीम को भी कम नहीं समझ रहा हूं, मैच होगा.. अगर उनका दिन अच्छा हुआ, तो वो जीत जाएंगे, हमारा दिन अच्छा हुआ तो हम जीत जाएंगे.”


फाइनल में कभी हारी नहीं है पटना पायरेट्स


पटना पायरेट्स तीन बार प्रो कबड्डी के फाइनल में पहुंची है और तीनों बार वो खिताब लेकर लौटी है. पटना ने सीजन 3,4 और 5 में पीकेएल (PKL) का खिताब जीता था. चौथी बार खिताब जीतने के लिए तैयार पटना पायरेट्स के कोच राम मेहर सिंह (Ram Mehar Singh) ने फाइनल मुकाबले से पहले कहा, “डिफेंस पूरी लीग में हमारी ताकत रही है, हमारी डिफेंस गलतियां करती है, तो मेरा आत्मविश्वास डगमगा जाता है. फाइनल में भी अगर मेरा डिफेंस बेस्ट प्रदर्शन करता है, तो हम मैच जीत जाएंगे.”


दोनों टीमों के संभावित शुरुआती 7 खिलाड़ी


पटना पायरेट्स: प्रशांत कुमार राय (कप्तान), सचिन तंवर (रेडर), गुमान सिंह (रेडर), नीरज कुमार (डिफेंडर), मोहम्मदरजा चियानेह (डिफेंडर), साजिन चंद्रशेखर (डिफेंडर), सुनील (डिफेंडर)


दबंग दिल्ली केसी: जोगिंदर नरवाल (कप्तान), नवीन कुमार (), जीवा कुमार (डिफेंडर), मंजित छिल्लर (डिफेंडर), आशु मलिक (ऑलराउंडर), संदीप नरवाल (ऑलराउंडर), विजय मलिक (रेडर)


ये भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग फाइनल: पटना पायरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच होने वाले फाइनल से पहले जानिए रोचक आंकड़ें