UP Yoddha vs U Mumba: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 में आज रात यूपी योद्धा और यू मुंबा की भिड़ंत होने वाली है. दोनों टीमों के लिए सीजन की शुरुआत काफी अलग रही है. यूपी ने जहां जीत के साथ शुरुआत की है तो वहीं मुंबा को पहले मुकाबले में हार मिली थी. इन दोनों टीमों का इतिहास पुराना रहा है और पिछले चार सीजनों से दोनों टीमें भिड़ती आ रही हैं. आइए जानते हैं यूपी का कैसा रहा है मुंबा के खिलाफ रिकॉर्ड.

यूपी योद्धा का यू मुंबा के खिलाफ रिकॉर्ड

यूपी ने 2017 में पहली बार लीग में हिस्सा लिया था और अब तक आठ बार मुंबा के खिलाफ मैट पर उतर चुके हैं. मुंबा के खिलाफ यूपी ने चार मैच जीते हैं तो वहीं तीन में उन्हें हार भी मिली है. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई भी रह चुका है. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच दो मैच हुए थे जिनमें से एक में यूपी ने जीत हासिल की थी तो वहीं एक मुकाबला टाई रहा था.

इन रेडर्स पर रहेंगी सबकी निगाहें

मुंबा के पास इस सीजन युवा टीम है और उनकी डिफेंस में सुरेंदर सिंह के अलावा कोई बड़ा नाम मौजूद नहीं है. मुंबा की डिफेंस की कमजोरी का फायदा प्रदीप नरवाल और सुरेंदर गिल जरूर लेना चाहेंगे. दोनों खिलाड़ियों ने सीजन के पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. मुंबा की तरफ से गुमान सिंह पर निगाहें होंगी क्योंकि उनके लिए मुंबा ने लगभग सवा करोड़ रूपये खर्च किए थे. पहले मैच की निराशा को भूलकर गुमान दमदार वापसी करने की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें:

Pro Kabaddi League 2022: यू मुंबा बनाम यूपी योद्धा मुकाबले में ये हो सकती है परफेक्ट ड्रीम-11, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान

Pro Kabaddi League 2022: आज खेले जाएंगे दो मुकाबले, कब कहां और कैसे देखें लाइव